पोंडेचेरी से छत्तीसगढ़ ने मैच 5 विकेट से जीता

रायपुर, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेषन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा सीनीयर मेंस इंटर स्टेट मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा दो दिवसीय मैच दिनांक 31 अगस्त - 01 सितंबर 2024 को पोंडेचेरी में प्रेसीडेंट 11 पोंडेचेरी के विरुद्ध खेला गया। संघ ने बताया कि दूसरा दिवस पोंडेचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 64.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाये। पोंडेचेरी टीम की ओर से आकाष ने 80 रन तथा रितेष ने 64 रनों का योगदान दिंया। छत्तीसगढ़ की ओर से षुभम अग्रवाल ने 4 विकेट तथा अजय मंडल ने 3 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करते हुये छत्तीसगढ़ ने 69 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से भुपेन लालवानी ने षानदार षतक लगाते हुये 13 चौकों तथा 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाये। साथ ही अजय मंडल ने 5 छक्कां े तथा 2 चौकों की मदद से नाबाद 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।। छत्तीसगढ़ ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।

पोंडेचेरी से छत्तीसगढ़ ने मैच 5 विकेट से जीता
रायपुर, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेषन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा सीनीयर मेंस इंटर स्टेट मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा दो दिवसीय मैच दिनांक 31 अगस्त - 01 सितंबर 2024 को पोंडेचेरी में प्रेसीडेंट 11 पोंडेचेरी के विरुद्ध खेला गया। संघ ने बताया कि दूसरा दिवस पोंडेचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 64.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाये। पोंडेचेरी टीम की ओर से आकाष ने 80 रन तथा रितेष ने 64 रनों का योगदान दिंया। छत्तीसगढ़ की ओर से षुभम अग्रवाल ने 4 विकेट तथा अजय मंडल ने 3 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करते हुये छत्तीसगढ़ ने 69 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से भुपेन लालवानी ने षानदार षतक लगाते हुये 13 चौकों तथा 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाये। साथ ही अजय मंडल ने 5 छक्कां े तथा 2 चौकों की मदद से नाबाद 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।। छत्तीसगढ़ ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।