पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराकर बांग्लादेश ने ऐतिहासिक ‘क्लीन स्वीप’ किया

रावलपिंडी, 3 सितंबर बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2 . 0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की । बांग्लादेश को आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके दस विकेट सुरक्षित थे । बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया । बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं । इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी । बांग्लादेश ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट चार दिन में जीता चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट हो गया था । बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 185 रन बनाये । शाकिब 21 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद रहे । पहली पारी में बांग्लादेश के छह विकेट 26 रन पर गिर गए थे लेकिन लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाला । तेज गेंदबाज हसन महमूद, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 रन पर आउट कर दिया जिससे बांग्लादेश को 184 रन का लक्ष्य मिला । बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (40), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (38) और मोमिनुल हक (34) ने उपयोगी पारियां खेली । पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पिछले दस टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है । आखिरी बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था ।( एपी )

पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराकर बांग्लादेश ने ऐतिहासिक ‘क्लीन स्वीप’ किया
रावलपिंडी, 3 सितंबर बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2 . 0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की । बांग्लादेश को आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके दस विकेट सुरक्षित थे । बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया । बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं । इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी । बांग्लादेश ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट चार दिन में जीता चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट हो गया था । बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 185 रन बनाये । शाकिब 21 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद रहे । पहली पारी में बांग्लादेश के छह विकेट 26 रन पर गिर गए थे लेकिन लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाला । तेज गेंदबाज हसन महमूद, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 रन पर आउट कर दिया जिससे बांग्लादेश को 184 रन का लक्ष्य मिला । बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (40), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (38) और मोमिनुल हक (34) ने उपयोगी पारियां खेली । पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पिछले दस टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है । आखिरी बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था ।( एपी )