तहसील के सामने सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:वकीलों ने शहडोल-रीवा मार्ग जाम लगाया, स्पीड ब्रेकर की मांग
तहसील के सामने सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:वकीलों ने शहडोल-रीवा मार्ग जाम लगाया, स्पीड ब्रेकर की मांग
मध्य प्रदेश के ब्यौहारी तहसील कार्यालय के सामने गुरुवार दोपहर 3 बजे चार पहिया वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बुढ़वा निवासी राम अवतार जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय राम अवतार जायसवाल जमीनी मामले के लिए तहसील आए थे। जब वे अपने साथी के साथ सड़क पार कर रहे थे तभी एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद तहसील और कोर्ट के वकील मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने शहडोल-रीवा मार्ग पर धरना देकर एक घंटे तक जाम लगा दिया। वकीलों की मुख्य मांग थी कि तहसील कार्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। तहसील के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने का काम शुरू करवा दिया। इसके बाद वकीलों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया और मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया।
मध्य प्रदेश के ब्यौहारी तहसील कार्यालय के सामने गुरुवार दोपहर 3 बजे चार पहिया वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बुढ़वा निवासी राम अवतार जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय राम अवतार जायसवाल जमीनी मामले के लिए तहसील आए थे। जब वे अपने साथी के साथ सड़क पार कर रहे थे तभी एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद तहसील और कोर्ट के वकील मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने शहडोल-रीवा मार्ग पर धरना देकर एक घंटे तक जाम लगा दिया। वकीलों की मुख्य मांग थी कि तहसील कार्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। तहसील के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने का काम शुरू करवा दिया। इसके बाद वकीलों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया और मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया।