तेज बारिश, धमतरी माडमसिल्ली सडक़ मार्ग बंद

छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 9 सितंबर। जिले में कल से लगातार तेज बारिश होने के कारण धमतरी माडमसिल्ली सडक़ मार्ग बंद हो गया है। माडमसिल्ली डैम का सायफन से पानी एवं डेम का गेट खोल देने से माडमसिल्ली के सडक़ मार्ग का पुल के ऊपर पानी बहने के कारण कल शाम से रास्ता बंद हो गया है। छोटी बड़ी गाडिय़ां सुरही बादल भन्सुली करैहा गट्टासिल्ली से केरे गाँव होते हुए धमतरी आना जाना कर रहे है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शाम रात तक धमतरी भोथा पारा माडमसिल्ली मार्ग खुलने की संभावना नहीं दिख रहा है। अभी भी क्षेत्र में रुक रुक बारिश हो रही है जिसके कारण बांध का जलस्तर एवं बांध का तेजी से भराव हो रहा है। राह चलते समय छोटी बड़ी नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने अपील की है कि सावधानी पूर्वक नदी नालों को पार करें जल्दबाजी न करें एवं सेल्फी लेने की भी प्रयास न करें। स्टापडैम के ऊपर से बह रहा पानी, बल तैनात कांकेर। तेज रफ्तार से बारिश से दूध नदी पुराने बस स्टैंड पर बने स्टापडैम के ऊपर से बह रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा ख़तरे से निपटने के लिए बल तैनात कर दिया गया है ।

तेज बारिश, धमतरी माडमसिल्ली सडक़ मार्ग बंद
छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 9 सितंबर। जिले में कल से लगातार तेज बारिश होने के कारण धमतरी माडमसिल्ली सडक़ मार्ग बंद हो गया है। माडमसिल्ली डैम का सायफन से पानी एवं डेम का गेट खोल देने से माडमसिल्ली के सडक़ मार्ग का पुल के ऊपर पानी बहने के कारण कल शाम से रास्ता बंद हो गया है। छोटी बड़ी गाडिय़ां सुरही बादल भन्सुली करैहा गट्टासिल्ली से केरे गाँव होते हुए धमतरी आना जाना कर रहे है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शाम रात तक धमतरी भोथा पारा माडमसिल्ली मार्ग खुलने की संभावना नहीं दिख रहा है। अभी भी क्षेत्र में रुक रुक बारिश हो रही है जिसके कारण बांध का जलस्तर एवं बांध का तेजी से भराव हो रहा है। राह चलते समय छोटी बड़ी नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने अपील की है कि सावधानी पूर्वक नदी नालों को पार करें जल्दबाजी न करें एवं सेल्फी लेने की भी प्रयास न करें। स्टापडैम के ऊपर से बह रहा पानी, बल तैनात कांकेर। तेज रफ्तार से बारिश से दूध नदी पुराने बस स्टैंड पर बने स्टापडैम के ऊपर से बह रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा ख़तरे से निपटने के लिए बल तैनात कर दिया गया है ।