झगड़ा करने से मना करने पर मारपीट

दुर्ग, 7 मार्च। आपस में लड़ रहे आरोपियों से कारण पूछना एवं उनको लड़ाई करने से मना करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने प्रार्थी के साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323 ,506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि लाइब्रेरी के पीछे डिपरापारा निवासी गजानन यादव उर्फ राजा बढा़ई का काम करता है। 4 मार्च की दोपहर को वह घर से खाना खाकर काम पर जाने के लिए निकला था। घर के पास सिन्हा किराना दुकान के सामने दुर्गेश निषाद और कुछ लडक़े गाली गलौज करते हुए विवाद कर रहे थे। तब प्रार्थी उनसे लडऩे का कारण पूछा और उन्हें लडऩे से मना किया। इससे गुस्साए आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गजानन यादव से मारपीट की। इससे प्रार्थी के हाथ,पैर,पीठ में चोटे आई।

झगड़ा करने से मना  करने पर मारपीट
दुर्ग, 7 मार्च। आपस में लड़ रहे आरोपियों से कारण पूछना एवं उनको लड़ाई करने से मना करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपियों ने प्रार्थी के साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323 ,506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि लाइब्रेरी के पीछे डिपरापारा निवासी गजानन यादव उर्फ राजा बढा़ई का काम करता है। 4 मार्च की दोपहर को वह घर से खाना खाकर काम पर जाने के लिए निकला था। घर के पास सिन्हा किराना दुकान के सामने दुर्गेश निषाद और कुछ लडक़े गाली गलौज करते हुए विवाद कर रहे थे। तब प्रार्थी उनसे लडऩे का कारण पूछा और उन्हें लडऩे से मना किया। इससे गुस्साए आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गजानन यादव से मारपीट की। इससे प्रार्थी के हाथ,पैर,पीठ में चोटे आई।