जोन 6 में अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही
जोन 6 में अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही
रायपुर, 16 जून।निगम जोन 6 की टीम ने रावतपुरा फेस-2 के क्षेत्र में अभियान चलाकरप्लीन्थ लेवल तक बने 6 मकानों का प्लीन्थ एवं लेबर क्वार्टर को हटया।और भवन निर्माण सामग्री को जप्त किया। वहीं इससे लगे क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लॉटिंग क्षेत्र में बने अवैध रोड को काटा और मलबा जप्त किया। रावतपुरा फेस 2 क्षेत्र में अभियान चलाया जाकर सभी अवैध निर्माण को बंद करवाया गया। यह कार्रवाई जेसी हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और ईई अतुल चोपड़ा, एई आशीष श्रीवास्तव, हिमांशु चंद्राकर,अमित सरकार की उपस्थिति में नगर निवेशउडऩ दस्ते ने की।
रायपुर, 16 जून।निगम जोन 6 की टीम ने रावतपुरा फेस-2 के क्षेत्र में अभियान चलाकरप्लीन्थ लेवल तक बने 6 मकानों का प्लीन्थ एवं लेबर क्वार्टर को हटया।और भवन निर्माण सामग्री को जप्त किया। वहीं इससे लगे क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लॉटिंग क्षेत्र में बने अवैध रोड को काटा और मलबा जप्त किया। रावतपुरा फेस 2 क्षेत्र में अभियान चलाया जाकर सभी अवैध निर्माण को बंद करवाया गया। यह कार्रवाई जेसी हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और ईई अतुल चोपड़ा, एई आशीष श्रीवास्तव, हिमांशु चंद्राकर,अमित सरकार की उपस्थिति में नगर निवेशउडऩ दस्ते ने की।