छग प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज परिचय और सम्मान समारोह में 500+ की उपस्थिति

रायपुर, 12 मार्च। छग प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज ने बताया कि जिला दुर्ग में युवक-युवती परित्यक्ता, कात्यायनी परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह भगवान परशुराम जी के पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्वलित कर पद्मश्री अनुज शर्मा विधायक धरसिंवा,व सम्मा.श्री गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर, कैलाशधर दीवान सी एम् डी,, कमलनारायण शर्मा , अध्यक्ष सरयूपारीन, ब्राह्मण समाज,प्रवीण तिवारी अध्यक्ष आर सी एस कालेज दुर्ग,भारती किरण शर्मा , अध्यक्ष, निशा तिवारी अध्यक्ष ना.प्र.के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समाज ने बताया कि परिचय सम्मेलन में महिला पुरुष मिलाकर 240 लोग सम्मिलित हुए आज के कार्यक्रम में 550 की संख्या में अलग-अलग जिलों से आए विप्रजनों की उपस्थिति कार्यक्रम के सफलता में चार चांद लगा दिया। डॉ हंसा शुक्ला, आरती दीवान जी,ओम उपाध्याय, दीपाली पाण्डेय,गार्गी शुक्ला, डॉ सीपी दुबे, डॉ आकांक्षा दुबे, श्वेता मिश्रा, स्वप्निल कर्महे,सरला शर्मा, शीला शर्मा,माया शर्मा, श्रेया मिश्रा, निशा आनंद तिवारी,सुमन पाण्डेय 15 लोगो का शिक्षा,वीरता,साहित्य,लेखक, कविता , जर्नलिज्म, गोल्ड मेडलिस्ट, क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले मातृशक्ति व विप्रवरों का सम्मान किया गया।

छग प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज परिचय  और सम्मान समारोह में 500+ की उपस्थिति
रायपुर, 12 मार्च। छग प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज ने बताया कि जिला दुर्ग में युवक-युवती परित्यक्ता, कात्यायनी परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह भगवान परशुराम जी के पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्वलित कर पद्मश्री अनुज शर्मा विधायक धरसिंवा,व सम्मा.श्री गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर, कैलाशधर दीवान सी एम् डी,, कमलनारायण शर्मा , अध्यक्ष सरयूपारीन, ब्राह्मण समाज,प्रवीण तिवारी अध्यक्ष आर सी एस कालेज दुर्ग,भारती किरण शर्मा , अध्यक्ष, निशा तिवारी अध्यक्ष ना.प्र.के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समाज ने बताया कि परिचय सम्मेलन में महिला पुरुष मिलाकर 240 लोग सम्मिलित हुए आज के कार्यक्रम में 550 की संख्या में अलग-अलग जिलों से आए विप्रजनों की उपस्थिति कार्यक्रम के सफलता में चार चांद लगा दिया। डॉ हंसा शुक्ला, आरती दीवान जी,ओम उपाध्याय, दीपाली पाण्डेय,गार्गी शुक्ला, डॉ सीपी दुबे, डॉ आकांक्षा दुबे, श्वेता मिश्रा, स्वप्निल कर्महे,सरला शर्मा, शीला शर्मा,माया शर्मा, श्रेया मिश्रा, निशा आनंद तिवारी,सुमन पाण्डेय 15 लोगो का शिक्षा,वीरता,साहित्य,लेखक, कविता , जर्नलिज्म, गोल्ड मेडलिस्ट, क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले मातृशक्ति व विप्रवरों का सम्मान किया गया।