किडनी की देखभाल और समय पर उपचार के लिए एमएमआई नारायणा में क्विज स्पर्धा

रायपुर, 12 मार्च। एमएमआईनारायणा हॉस्पिटल ने बताया कि विश्व किडनी सप्ताह के अवसर पररायपुर के एमएमआईनारायणा हॉस्पिटल ने इंटर-हॉस्पिटल क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न अस्पतालों से 14 टीमों ने भाग लिया , जिसका उद्देश्य किडनी की देखभाल और समय पर उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। हॉस्पिटल ने बताया कि इस मनोहर एवं जानकारीपूर्ण क्विज कंपीटीशन मे डॉ. सुनील धर्मानी (नेफ्रोलॉजी), डॉ. राजेंद्र परघनिया (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. प्रदीप शर्मा (क्रिटिकल केयर), डॉ. मुकेश शर्मा (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. अजय मिश्रा (इमर्जेंसी), और डॉ. तरुण मिश्रा (एंडोक्रिनोलॉजी) ने किडनी स्वास्थ्य के महत्व को बताया । हॉस्पिटल ने बताया कि कंपीटीशन के माध्यम से किडनीसेसंबधितबीमारी के लक्षण, निवारण एवंस्वस्थ जीवनशैली को अपनानेऔर नियमित जांच के महत्व को बताने का एक अद्वितीय मंच प्रदान किया। कार्यक्रम ने चिकित्सा समुदाय से भरपूर समर्थन प्राप्त किया, जिसमें डॉ. फेरोज मेमन (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. आर.जी. धृतलहरे (इंटरनल मेडिसिन)उपस्थित थे7 क्विज़ में, प्रथम स्थान श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसके डॉ. औम बापट और डॉ. सत्यसीशप्रतिनिधि थे,द्वितीयस्थान एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने हासिल की, जिसमें डॉ. रिशाभ ढोल और डॉ. अमित तेकेश्वर तुर्कर प्रतिनिधि थे। हॉस्पिटल ने बताया कि तृत्यस्थान मेकहरा हॉस्पिटल ने हासिल किया, जिसमें डॉ. रिचा भारद्वाज और डॉ. आयुषी गोयल प्रतिनिधि थे, एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने उनकी उपलब्धियों की पहचान करते हुए उन्हें बधाई एवं पारितोषिकदेकर सम्मानित किया। हॉस्पिटल ने बताया कि इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अस्पताल श्री बालाजी हॉस्पिटल, आर.के.सी.एच हॉस्पिटल, एम्स रायपुर, सी.आई.एम.एस बिलासपुर, एस.एस.आई.एम.एस हॉस्पिटल, आर.आई.एम.एस हॉस्पिटल, मेकाहरा हॉस्पिटल एवं जे.एल.एन हॉस्पिटल को एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल धन्यवाद देता है।

किडनी की देखभाल और समय पर उपचार  के लिए एमएमआई नारायणा में क्विज स्पर्धा
रायपुर, 12 मार्च। एमएमआईनारायणा हॉस्पिटल ने बताया कि विश्व किडनी सप्ताह के अवसर पररायपुर के एमएमआईनारायणा हॉस्पिटल ने इंटर-हॉस्पिटल क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न अस्पतालों से 14 टीमों ने भाग लिया , जिसका उद्देश्य किडनी की देखभाल और समय पर उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। हॉस्पिटल ने बताया कि इस मनोहर एवं जानकारीपूर्ण क्विज कंपीटीशन मे डॉ. सुनील धर्मानी (नेफ्रोलॉजी), डॉ. राजेंद्र परघनिया (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. प्रदीप शर्मा (क्रिटिकल केयर), डॉ. मुकेश शर्मा (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. अजय मिश्रा (इमर्जेंसी), और डॉ. तरुण मिश्रा (एंडोक्रिनोलॉजी) ने किडनी स्वास्थ्य के महत्व को बताया । हॉस्पिटल ने बताया कि कंपीटीशन के माध्यम से किडनीसेसंबधितबीमारी के लक्षण, निवारण एवंस्वस्थ जीवनशैली को अपनानेऔर नियमित जांच के महत्व को बताने का एक अद्वितीय मंच प्रदान किया। कार्यक्रम ने चिकित्सा समुदाय से भरपूर समर्थन प्राप्त किया, जिसमें डॉ. फेरोज मेमन (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. आर.जी. धृतलहरे (इंटरनल मेडिसिन)उपस्थित थे7 क्विज़ में, प्रथम स्थान श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसके डॉ. औम बापट और डॉ. सत्यसीशप्रतिनिधि थे,द्वितीयस्थान एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने हासिल की, जिसमें डॉ. रिशाभ ढोल और डॉ. अमित तेकेश्वर तुर्कर प्रतिनिधि थे। हॉस्पिटल ने बताया कि तृत्यस्थान मेकहरा हॉस्पिटल ने हासिल किया, जिसमें डॉ. रिचा भारद्वाज और डॉ. आयुषी गोयल प्रतिनिधि थे, एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने उनकी उपलब्धियों की पहचान करते हुए उन्हें बधाई एवं पारितोषिकदेकर सम्मानित किया। हॉस्पिटल ने बताया कि इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अस्पताल श्री बालाजी हॉस्पिटल, आर.के.सी.एच हॉस्पिटल, एम्स रायपुर, सी.आई.एम.एस बिलासपुर, एस.एस.आई.एम.एस हॉस्पिटल, आर.आई.एम.एस हॉस्पिटल, मेकाहरा हॉस्पिटल एवं जे.एल.एन हॉस्पिटल को एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल धन्यवाद देता है।