चितरंगी में दबंगों का कहर:घर में काम करने से मना किया तो पीड़ित का मकान तोड़ा, 12 पर केस दर्ज

सिंगरौली जिले के चितरंगी में एक गरीब परिवार के साथ दबंगों द्वारा की गई ज्यादती का मामला सामने आया है। पड़री गांव में सरकारी जमीन पर रह रहे राजेश कुमार बसोर का घर कथित दबंगों ने गिरा दिया। पीड़ित राजेश ने बताया कि वह अपने पुरखों के जमाने से इस जमीन पर रह रहा है। दबंग राजन सिंह उस पर अपने घर में काम करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर उन्होंने न केवल मारपीट की, बल्कि उसका घर भी गिरा दिया। घर के अंदर खाने-पीने का सामान और अन्य जरूरी चीजें दब गईं। राजेश के दो बच्चे अब बिना छत के हैं। चितरंगी एसडीओपी अरुण कुमार सोनी के अनुसार, मामले में 10-12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर जमीन पर कब्जा करने और रहवासी घर गिराने सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। एक पुराना विवाद भी सामने आया है, जिसमें इसी परिवार के एक सदस्य पर एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप है।

चितरंगी में दबंगों का कहर:घर में काम करने से मना किया तो पीड़ित का मकान तोड़ा, 12 पर केस दर्ज
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एक गरीब परिवार के साथ दबंगों द्वारा की गई ज्यादती का मामला सामने आया है। पड़री गांव में सरकारी जमीन पर रह रहे राजेश कुमार बसोर का घर कथित दबंगों ने गिरा दिया। पीड़ित राजेश ने बताया कि वह अपने पुरखों के जमाने से इस जमीन पर रह रहा है। दबंग राजन सिंह उस पर अपने घर में काम करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर उन्होंने न केवल मारपीट की, बल्कि उसका घर भी गिरा दिया। घर के अंदर खाने-पीने का सामान और अन्य जरूरी चीजें दब गईं। राजेश के दो बच्चे अब बिना छत के हैं। चितरंगी एसडीओपी अरुण कुमार सोनी के अनुसार, मामले में 10-12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर जमीन पर कब्जा करने और रहवासी घर गिराने सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। एक पुराना विवाद भी सामने आया है, जिसमें इसी परिवार के एक सदस्य पर एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप है।