गांजा तस्करी के आरोप में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता मनेंद्रगढ़, 7 अक्टूबर। कोतमा पुलिस ने छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग में काम करने वाले फरार इनामी गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। वह 4 वर्ष पुराने गांजा परिवहन के मामले में फरार चल रहा था। मामले में म.प्र. विधानसभा में अश्वासन प्रश्न भी चल रहा था। पुलिस के अनुसार 17 मार्च 21 को केवई पथरौड़ी के पास एक क्षतिगस्त अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 04 यू 5214 से 111 पैकेटों में कुल 219.5 किलो गांजा बरामद हुआ था, जिसे थाना कोतमा पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में जब्त कर विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान मामले में कार चालक आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपहा निवासी कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मामले का अन्य आरोपी मास्टरमाइंड अजय त्रिपाठी निवासी चारामा जिला कांकेर (छ.ग.) फरार चल रहा था । पता तलाश के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अजय त्रिपाठी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है तथा उसके कई एलबम भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के है। आरोपी अजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु म.प्र. विधानसभा में आश्वासन प्रश्न भी लगा हुआ था।

गांजा तस्करी के आरोप में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता मनेंद्रगढ़, 7 अक्टूबर। कोतमा पुलिस ने छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग में काम करने वाले फरार इनामी गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। वह 4 वर्ष पुराने गांजा परिवहन के मामले में फरार चल रहा था। मामले में म.प्र. विधानसभा में अश्वासन प्रश्न भी चल रहा था। पुलिस के अनुसार 17 मार्च 21 को केवई पथरौड़ी के पास एक क्षतिगस्त अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 04 यू 5214 से 111 पैकेटों में कुल 219.5 किलो गांजा बरामद हुआ था, जिसे थाना कोतमा पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में जब्त कर विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान मामले में कार चालक आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपहा निवासी कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मामले का अन्य आरोपी मास्टरमाइंड अजय त्रिपाठी निवासी चारामा जिला कांकेर (छ.ग.) फरार चल रहा था । पता तलाश के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अजय त्रिपाठी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है तथा उसके कई एलबम भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के है। आरोपी अजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु म.प्र. विधानसभा में आश्वासन प्रश्न भी लगा हुआ था।