खरगोन में बारिश का कोटा फुल:जलस्रोत हुए ओवरफ्लो, फसल क्षति का सर्वे करेंगे
खरगोन में बारिश का कोटा फुल:जलस्रोत हुए ओवरफ्लो, फसल क्षति का सर्वे करेंगे
प्रदेश में मानसून के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के चलते खरगोन जिले में लगातार बारिश हो रही है। मगंलवार सुबह से खरगोन शहर सहित आदिवासी झिरन्या व भगवानपुरा क्षेत्र में बारिश का दौर चल रहा है। शहर में 1 घंटा बारिश हुई। जबकि कसरावद क्षेत्र में तेज पानी बरसा। इस सीजन का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। जिले में औसत 825 मिमी बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। अब तक 828 मिमी बारिश हो चुकी है। देजला देवाड़ा बांध सहित नर्मदा, कुंदा, वेदा व अन्य नदियां भी उफन रही है। बारिश से कपास, सोयाबीन फसल को नुकसान हुआ है। कपास की नालियों में पानी भर रहा है। डेंडू लाल पड़ने लगे हैं। सोयाबीन के पत्ते पीले पड़ गए हैं। एसडीएम तहसीलदार प्रकरण बनाएंगे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अतिवृष्टि से नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। नुकसानी का आरबीसी 6-4 के प्रकरण बनाने को कहा है। मकान पशुधन के हानि में पीड़ितों को राहत मिलेगी। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार क्षति का सर्वेकर प्रकरण तैयार करेंगे। हालांकि अभी तक सर्वे शुरू भी नहीं हुआ है।
प्रदेश में मानसून के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के चलते खरगोन जिले में लगातार बारिश हो रही है। मगंलवार सुबह से खरगोन शहर सहित आदिवासी झिरन्या व भगवानपुरा क्षेत्र में बारिश का दौर चल रहा है। शहर में 1 घंटा बारिश हुई। जबकि कसरावद क्षेत्र में तेज पानी बरसा। इस सीजन का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। जिले में औसत 825 मिमी बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। अब तक 828 मिमी बारिश हो चुकी है। देजला देवाड़ा बांध सहित नर्मदा, कुंदा, वेदा व अन्य नदियां भी उफन रही है। बारिश से कपास, सोयाबीन फसल को नुकसान हुआ है। कपास की नालियों में पानी भर रहा है। डेंडू लाल पड़ने लगे हैं। सोयाबीन के पत्ते पीले पड़ गए हैं। एसडीएम तहसीलदार प्रकरण बनाएंगे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अतिवृष्टि से नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। नुकसानी का आरबीसी 6-4 के प्रकरण बनाने को कहा है। मकान पशुधन के हानि में पीड़ितों को राहत मिलेगी। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार क्षति का सर्वेकर प्रकरण तैयार करेंगे। हालांकि अभी तक सर्वे शुरू भी नहीं हुआ है।