खंडवा में सकल हिंदू समाज ने निकाली बाइक रैली:रामेश्वर पुलिया पर जाम में फंसी एम्बुलेंस, रैली के बीच से रास्ता देकर निकाला
खंडवा में सकल हिंदू समाज ने निकाली बाइक रैली:रामेश्वर पुलिया पर जाम में फंसी एम्बुलेंस, रैली के बीच से रास्ता देकर निकाला
खरगोन में सकल हिंदू समाज ने गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में सोमवार को वाहन रैली निकाली। यह रैली शाम 5 बजे भवानी माता मंदिर से शुरू होकर इंदिरा चौक पर समाप्त हुई। रैली के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों और मुख्य चौराहों पर सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बाइक रैली भवानी माता मंदिर परिसर से शुरू होकर शनि मंदिर, महादेवगढ़ मंदिर, शंकर मंदिर, शिवाजी चौक, मोघट रोड, लालचौकी, नवचंडी मंदिर, रामेश्वर रोड और पुलिस चौकी रामेश्वर होते हुए बड़ाबम, तीन पुलिया और स्टेशन रोड से गुजरी। इसके बाद बांबे बाजार, घंटाघर, विट्ठल मंदिर, बजरंग चौक और बस स्टैंड पर स्थित दुर्गा माता मंदिर होते हुए इंदिरा चौक पर रैली का समापन हुआ। ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए कहारवाड़ी क्षेत्र में रैली का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शिवाजी चौक पर बैरिकेडिंग की थी। पुलिस वाहन और मोबाइल गाड़ियां रैली के आगे-पीछे चल रही थीं, जिससे व्यवस्था बनाए रखी गई। जाम में फंसी एम्बुलेंस, रैली के बीच से रास्ता दिया रामेश्वर पुलिया के पास रैली के दौरान आनंद नगर के रास्ते पर जाम लग गया। इस जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई, जिसे स्कॉर्पियो ड्राइवर ने तिरछा टर्न लेकर रास्ता दिया। आगे बढ़ने पर रामेश्वर चौकी के सामने एंबुलेंस फिर फंस गई। इस दौरान पुलिस जवानों ने तुरंत ट्रैफिक को साइड कराया और एम्बुलेंस को बड़ाबम के रास्ते से जिला अस्पताल भेजा। थोड़ी दूर जाकर श्रीमाली अस्पताल के पास फिर से रैली सामने आ गई। स्थिति को देखते हुए रैली में जगह बनाकर एम्बुलेंस को बीच से एंट्री दी गई, जिससे मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।
खरगोन में सकल हिंदू समाज ने गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में सोमवार को वाहन रैली निकाली। यह रैली शाम 5 बजे भवानी माता मंदिर से शुरू होकर इंदिरा चौक पर समाप्त हुई। रैली के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों और मुख्य चौराहों पर सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बाइक रैली भवानी माता मंदिर परिसर से शुरू होकर शनि मंदिर, महादेवगढ़ मंदिर, शंकर मंदिर, शिवाजी चौक, मोघट रोड, लालचौकी, नवचंडी मंदिर, रामेश्वर रोड और पुलिस चौकी रामेश्वर होते हुए बड़ाबम, तीन पुलिया और स्टेशन रोड से गुजरी। इसके बाद बांबे बाजार, घंटाघर, विट्ठल मंदिर, बजरंग चौक और बस स्टैंड पर स्थित दुर्गा माता मंदिर होते हुए इंदिरा चौक पर रैली का समापन हुआ। ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए कहारवाड़ी क्षेत्र में रैली का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शिवाजी चौक पर बैरिकेडिंग की थी। पुलिस वाहन और मोबाइल गाड़ियां रैली के आगे-पीछे चल रही थीं, जिससे व्यवस्था बनाए रखी गई। जाम में फंसी एम्बुलेंस, रैली के बीच से रास्ता दिया रामेश्वर पुलिया के पास रैली के दौरान आनंद नगर के रास्ते पर जाम लग गया। इस जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई, जिसे स्कॉर्पियो ड्राइवर ने तिरछा टर्न लेकर रास्ता दिया। आगे बढ़ने पर रामेश्वर चौकी के सामने एंबुलेंस फिर फंस गई। इस दौरान पुलिस जवानों ने तुरंत ट्रैफिक को साइड कराया और एम्बुलेंस को बड़ाबम के रास्ते से जिला अस्पताल भेजा। थोड़ी दूर जाकर श्रीमाली अस्पताल के पास फिर से रैली सामने आ गई। स्थिति को देखते हुए रैली में जगह बनाकर एम्बुलेंस को बीच से एंट्री दी गई, जिससे मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।