कनाडा और निज्जर की हत्या केस पर न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री ने क्या कहा

न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कनाडा और भारत के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुए विवाद पर कहा कि हम भारत की संप्रभुता का जितना सम्मान करते हैं, उतना ही सम्मान कानून के राज का भी करते हैं. न्यूज़ीलैंड फाइव आइज़ अलायंस का सदस्य है. ये एक खुफ़िया गठबंधन है, जिसके सदस्य - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका हैं. फ़ाइव आइज़ का सदस्य होने के कारण कनाडा ने निज्जर मामले में इंटेलीजेंस इन देशों के साथ शेयर किया है. पीटर्स बीते साल नवंबर में सत्ता में आए हैं. वह 11 से 13 मार्च तक भारत दौरे पर हैं. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पीटर्स ने कहा- मैं यहां (सत्ता में) नहीं था , ये जानकारी पिछली सरकार को दी गई लेकिन देखिए, कभी-कभी जब आप फ़ाइव-आइज़ से जानकारी सुन रहे होते हैं, तो आप इसे केवल सुन रहे होते हैं और कुछ नहीं कहते . आप इन सबूतों के ठोस होने को लेकर कुछ नहीं जानते, लेकिन चूंकि ये शेयर किया गया इसलिए आप खुश रहते हैं कि आपको ये जानकारी दी गई है. लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण और ठोस जानकारी ही मायने रखती है. हालांकि ये जानकारी पुरानी सरकार को दी गई थी. बीते साल जून में कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने देश की संसद में कहा था कि कनाडाई नागरिक और खलिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के लिंक भारत सरकार के अधिकारियों से जुड़े हैं, इसके पुख्ता सबूत कनाडा के पास है. भारत ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था. इसके बाद से दोनों देशो के बीत राजनयिक विवाद पैदा हो गया. हालात पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं लेकिन इस मुद्दे को लेकर भारत कनाडा के बीच दूरी बढ़ी है.(bbc.com/hindi)

कनाडा और निज्जर की हत्या केस पर न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री ने क्या कहा
न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने कनाडा और भारत के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुए विवाद पर कहा कि हम भारत की संप्रभुता का जितना सम्मान करते हैं, उतना ही सम्मान कानून के राज का भी करते हैं. न्यूज़ीलैंड फाइव आइज़ अलायंस का सदस्य है. ये एक खुफ़िया गठबंधन है, जिसके सदस्य - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका हैं. फ़ाइव आइज़ का सदस्य होने के कारण कनाडा ने निज्जर मामले में इंटेलीजेंस इन देशों के साथ शेयर किया है. पीटर्स बीते साल नवंबर में सत्ता में आए हैं. वह 11 से 13 मार्च तक भारत दौरे पर हैं. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पीटर्स ने कहा- मैं यहां (सत्ता में) नहीं था , ये जानकारी पिछली सरकार को दी गई लेकिन देखिए, कभी-कभी जब आप फ़ाइव-आइज़ से जानकारी सुन रहे होते हैं, तो आप इसे केवल सुन रहे होते हैं और कुछ नहीं कहते . आप इन सबूतों के ठोस होने को लेकर कुछ नहीं जानते, लेकिन चूंकि ये शेयर किया गया इसलिए आप खुश रहते हैं कि आपको ये जानकारी दी गई है. लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण और ठोस जानकारी ही मायने रखती है. हालांकि ये जानकारी पुरानी सरकार को दी गई थी. बीते साल जून में कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने देश की संसद में कहा था कि कनाडाई नागरिक और खलिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के लिंक भारत सरकार के अधिकारियों से जुड़े हैं, इसके पुख्ता सबूत कनाडा के पास है. भारत ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था. इसके बाद से दोनों देशो के बीत राजनयिक विवाद पैदा हो गया. हालात पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं लेकिन इस मुद्दे को लेकर भारत कनाडा के बीच दूरी बढ़ी है.(bbc.com/hindi)