एजुकेशन हब में 25 से आईआईटी, जेईई की कोचिंग होगी शुरू

राजनांदगांव, 20 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन तीन चरणों में होगा। उन्होंने कहा कि जिले में सभी विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव अंतर्गत छत्तीसगढ़ की संस्कृति, देशभक्ति गीत, मशाल रैली, डिजिटल तिरंगा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ लोक नृत्य एवं फूड फेस्टीवल जैसे विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा आयोजित गतिविधियों में जनसहभागिता होनी चाहिए तथा जनप्रतिनिधियों को शामिल होना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत जिले में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन लेकर शिविर के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति का आय-जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने अटल मानिटरिंग डैशबोर्ड की समीक्षा करते कहा कि अटल मानिटरिंग पोर्टल अंतर्गत निर्धारित मापदंड में सुधार करते प्राथमिकता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत एग्रोस्टैक के तहत किसानों के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नगरीय निकायों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर भुरे ने कहा कि धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शासन की प्रमुख योजनाओं से जनजातीय समाज को लाभान्वित करने अधिक से अधिक कार्य करें। जिसके अंतर्गत धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान, प्रधानमंत्री जनमन योजना, आवास, सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्रियान्वयन के लिए कार्य करना है। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का कार्य 10 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

एजुकेशन हब में 25 से आईआईटी, जेईई की कोचिंग होगी शुरू
राजनांदगांव, 20 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन तीन चरणों में होगा। उन्होंने कहा कि जिले में सभी विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव अंतर्गत छत्तीसगढ़ की संस्कृति, देशभक्ति गीत, मशाल रैली, डिजिटल तिरंगा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ लोक नृत्य एवं फूड फेस्टीवल जैसे विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा आयोजित गतिविधियों में जनसहभागिता होनी चाहिए तथा जनप्रतिनिधियों को शामिल होना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत जिले में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन लेकर शिविर के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति का आय-जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने अटल मानिटरिंग डैशबोर्ड की समीक्षा करते कहा कि अटल मानिटरिंग पोर्टल अंतर्गत निर्धारित मापदंड में सुधार करते प्राथमिकता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत एग्रोस्टैक के तहत किसानों के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नगरीय निकायों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर भुरे ने कहा कि धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शासन की प्रमुख योजनाओं से जनजातीय समाज को लाभान्वित करने अधिक से अधिक कार्य करें। जिसके अंतर्गत धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान, प्रधानमंत्री जनमन योजना, आवास, सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्रियान्वयन के लिए कार्य करना है। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का कार्य 10 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए।