एचपी मल्टीफंक्शन स्मार्ट टैंक टी908 प्लॉटर केसयान रायपुर में

रायपुर, 9 मार्च। केसयान के डायरेक्टर नीरज चौदा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कंपनी एच.पी. द्वारा अपने ग्राहकों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एच.पी. स्मार्ट टंक ञ्ज908 मल्टीफंक्शन प्लॉटर का प्रदर्शन किया गया, यह प्लॉटर अपनी अनेकों खूबियों के कारण उपभोक्ताओं द्वारा भारी पसंद किया गया है। कंपनी ने अपने इस नए प्रोडक्ट के विक्रय हेतु संपूर्ण छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए जीवन प्लाजा,लोधी पारा चौक के पास,क्रिस्टल आर्केट के सामने केसयान मल्टी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड को अपना अधिकृत वितरक नियुक्त किया है। श्री चौदा ने बताया कि यह प्रिंटर 36 इंच का प्लॉटर जैसी सुविधा प्रदान करता है जिसकी रनिंग प्रिंटिंग कॉस्ट मात्र 50 पैसा प्रति ्र1 साइज में उपलब्ध कराता है। लॉन्चिंग के इस अवसर पर आकर्षक डिस्काउंट के साथ स्पॉट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम में एचपी के रीजनल मैनेजर श्री मिलिंद चौहान एवं केसयान के डायरेक्टर श्री नीरज चौदा व वनिता चौदा उपस्थित थी।

एचपी मल्टीफंक्शन स्मार्ट टैंक टी908 प्लॉटर केसयान रायपुर में
रायपुर, 9 मार्च। केसयान के डायरेक्टर नीरज चौदा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कंपनी एच.पी. द्वारा अपने ग्राहकों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एच.पी. स्मार्ट टंक ञ्ज908 मल्टीफंक्शन प्लॉटर का प्रदर्शन किया गया, यह प्लॉटर अपनी अनेकों खूबियों के कारण उपभोक्ताओं द्वारा भारी पसंद किया गया है। कंपनी ने अपने इस नए प्रोडक्ट के विक्रय हेतु संपूर्ण छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए जीवन प्लाजा,लोधी पारा चौक के पास,क्रिस्टल आर्केट के सामने केसयान मल्टी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड को अपना अधिकृत वितरक नियुक्त किया है। श्री चौदा ने बताया कि यह प्रिंटर 36 इंच का प्लॉटर जैसी सुविधा प्रदान करता है जिसकी रनिंग प्रिंटिंग कॉस्ट मात्र 50 पैसा प्रति ्र1 साइज में उपलब्ध कराता है। लॉन्चिंग के इस अवसर पर आकर्षक डिस्काउंट के साथ स्पॉट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम में एचपी के रीजनल मैनेजर श्री मिलिंद चौहान एवं केसयान के डायरेक्टर श्री नीरज चौदा व वनिता चौदा उपस्थित थी।