इसराइल ने सीज़फ़ायर डील मानने से किया इनकार, रफ़ाह पर शुरू हुआ हमला

इसराइल की सेना ने घोषणा की है कि उन्होंने रफ़ाह में हमले शुरू कर दिए हैं. इसराइली डिफेंस फ़ोर्स यानी आईडीएफ़ ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ़ रफ़ाह में टार्गेटेड हमले कर रहा है. रफ़ाह में बड़ी संख्या में रह रहे शरणार्थियों को कहा गया है कि वह उन स्थानों को खाली कर अन्य राहत कैंपों में चले जाएं जहां हमले किये जा रहे हैं. इसराइल ने खान यूनिस के पास के एक कैंप से एक लाख लोगों को निकलने का आदेश दिया गया है. एक तरफ़ जहां रफ़ाह पर हमले हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसराइल ने हमास की सीज़फ़ायर डील को मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह डील पर आगे की बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को काहिरा भेजने की तैयारी कर रहा है. इसराइल का कहना है हमास ने जिस डील पर सहमति जतायी है वह इसराइल मांगों से कोसों दूर है. हमास ने जिस प्रस्ताव को मानने का ऑफर दिया है उसकी मध्यस्थता मिस्र और क़तर कर रहे थे. हालांकि इस सीज़फ़ायर प्रस्ताव की शर्तें क्या हैं इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये माना जा रहा है कि इस डील में इसराइली बंधकों को छोड़ने के बदले इसराइल की जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों को छोड़ने का प्रस्ताव होने की संभावना है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसराइल की सरकार और हमास से एक समझौते पर सहमत होने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की अपील की है. गुटेरेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि रफ़ाह में बड़े स्तर पर होने वाले ऑपरेशन के संकेत परेशान करने वाले हैं.(bbc.com/hindi)

इसराइल ने सीज़फ़ायर डील मानने से किया इनकार, रफ़ाह पर शुरू हुआ हमला
इसराइल की सेना ने घोषणा की है कि उन्होंने रफ़ाह में हमले शुरू कर दिए हैं. इसराइली डिफेंस फ़ोर्स यानी आईडीएफ़ ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ़ रफ़ाह में टार्गेटेड हमले कर रहा है. रफ़ाह में बड़ी संख्या में रह रहे शरणार्थियों को कहा गया है कि वह उन स्थानों को खाली कर अन्य राहत कैंपों में चले जाएं जहां हमले किये जा रहे हैं. इसराइल ने खान यूनिस के पास के एक कैंप से एक लाख लोगों को निकलने का आदेश दिया गया है. एक तरफ़ जहां रफ़ाह पर हमले हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसराइल ने हमास की सीज़फ़ायर डील को मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह डील पर आगे की बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को काहिरा भेजने की तैयारी कर रहा है. इसराइल का कहना है हमास ने जिस डील पर सहमति जतायी है वह इसराइल मांगों से कोसों दूर है. हमास ने जिस प्रस्ताव को मानने का ऑफर दिया है उसकी मध्यस्थता मिस्र और क़तर कर रहे थे. हालांकि इस सीज़फ़ायर प्रस्ताव की शर्तें क्या हैं इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये माना जा रहा है कि इस डील में इसराइली बंधकों को छोड़ने के बदले इसराइल की जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों को छोड़ने का प्रस्ताव होने की संभावना है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसराइल की सरकार और हमास से एक समझौते पर सहमत होने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की अपील की है. गुटेरेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि रफ़ाह में बड़े स्तर पर होने वाले ऑपरेशन के संकेत परेशान करने वाले हैं.(bbc.com/hindi)