इस्पात सचिव का बैलाडीला दौरा

टाईप थ्री रेसिडेशिंयल टॉवर का किया उद्घाटन छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली/किरंदुल, 24 अगस्त। शनिवार को केन्द्रीय इस्पात सचिव संदीप पौििड्रक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के एनएमडीसी के बैलाडीला लौह अयस्क परियेाजना किरंदुल के दौरे पर पहुंचे। यहां गेस्ट हाउस में परियोजना के प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही एवं अन्य उच्चाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। किरंदुल में नवनिर्मित रेसिडेंशियल टॉवर टाईप थ्री क्वार्टर 3ए, 3ई का उद्घाटन इस्पात सचिव के द्वारा किया गया। साथ ही उच्चाधिकारियों के साथ बैठक एवं प्लांट क्षेत्रों का जायजा लिये। इस दौरान एनएमडीसी के सीएमडी अतिरिक्त प्रभार अमिताव मुखर्जी, तकनीकि निदेशक विनय कुमार, वाणिज्य निदेशक वी. सुरेश एवं अन्य अधिकारियो, श्रमिक संगठन से एकेेे सिंह, राजेश संधु व पदाधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

इस्पात सचिव का बैलाडीला दौरा
टाईप थ्री रेसिडेशिंयल टॉवर का किया उद्घाटन छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली/किरंदुल, 24 अगस्त। शनिवार को केन्द्रीय इस्पात सचिव संदीप पौििड्रक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के एनएमडीसी के बैलाडीला लौह अयस्क परियेाजना किरंदुल के दौरे पर पहुंचे। यहां गेस्ट हाउस में परियोजना के प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही एवं अन्य उच्चाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। किरंदुल में नवनिर्मित रेसिडेंशियल टॉवर टाईप थ्री क्वार्टर 3ए, 3ई का उद्घाटन इस्पात सचिव के द्वारा किया गया। साथ ही उच्चाधिकारियों के साथ बैठक एवं प्लांट क्षेत्रों का जायजा लिये। इस दौरान एनएमडीसी के सीएमडी अतिरिक्त प्रभार अमिताव मुखर्जी, तकनीकि निदेशक विनय कुमार, वाणिज्य निदेशक वी. सुरेश एवं अन्य अधिकारियो, श्रमिक संगठन से एकेेे सिंह, राजेश संधु व पदाधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी रही।