इथियोपिया में हुए भूस्खलन के बाद अब तक 229 शव निकाले गए

इथियोपिया के गोफा के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद रविवार शाम और सोमवार सुबह भूस्खलन की दो घटनाएं हुईं हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि बचाव दल ने अब तक दक्षिणी इथियोपिया में हुए दो भूस्खलनों में मारे गए 229 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है. गोफा क्षेत्र के प्रशासक दग्मावी अयेले ने बीबीसी को बताया कि मृतकों में वयस्क और बच्चे दोनों शामिल हैं और ज़िंदा बचाए गए 10 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दग्मावी ने बताया कि भारी बारिश के कारण रविवार को भूस्खलन हुआ था. सोमवार को जब पुलिस अधिकारी और आसपास के लोग खोज और बचाव कार्य में लगे थे तभी दूसरा भूस्खलन हुआ, जिससे वे भी मिट्टी के नीचे दब गए. उन्होंने बीबीसी को बताया कि हम अब भी खुदाई कर रहे हैं गोफा आपदा प्रबंधन के प्रमुख मार्कोस मॉलसे ने कहा कि अब तक 229 शव बरामद किए गए हैं स्थानीय प्रशासन ने कहा कि ज़िंदा बचे लोगों की तलाश तेजी से जारी है लेकिन मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. फुटेज में सैकड़ों लोगों को घटनास्थल पर एकत्रित होते और नीचे फंसे लोगों की तलाश में मिट्टी खोदते हुए देखा जा सकता है. गोफा दक्षिण इथियोपिया राज्य का हिस्सा है. यह राजधानी अदीस अबाबा से लगभग 320 किमी दक्षिण पश्चिम की ओर स्थित है.(bbc.com/hindi)

इथियोपिया में हुए भूस्खलन के बाद अब तक 229 शव निकाले गए
इथियोपिया के गोफा के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद रविवार शाम और सोमवार सुबह भूस्खलन की दो घटनाएं हुईं हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि बचाव दल ने अब तक दक्षिणी इथियोपिया में हुए दो भूस्खलनों में मारे गए 229 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है. गोफा क्षेत्र के प्रशासक दग्मावी अयेले ने बीबीसी को बताया कि मृतकों में वयस्क और बच्चे दोनों शामिल हैं और ज़िंदा बचाए गए 10 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दग्मावी ने बताया कि भारी बारिश के कारण रविवार को भूस्खलन हुआ था. सोमवार को जब पुलिस अधिकारी और आसपास के लोग खोज और बचाव कार्य में लगे थे तभी दूसरा भूस्खलन हुआ, जिससे वे भी मिट्टी के नीचे दब गए. उन्होंने बीबीसी को बताया कि हम अब भी खुदाई कर रहे हैं गोफा आपदा प्रबंधन के प्रमुख मार्कोस मॉलसे ने कहा कि अब तक 229 शव बरामद किए गए हैं स्थानीय प्रशासन ने कहा कि ज़िंदा बचे लोगों की तलाश तेजी से जारी है लेकिन मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. फुटेज में सैकड़ों लोगों को घटनास्थल पर एकत्रित होते और नीचे फंसे लोगों की तलाश में मिट्टी खोदते हुए देखा जा सकता है. गोफा दक्षिण इथियोपिया राज्य का हिस्सा है. यह राजधानी अदीस अबाबा से लगभग 320 किमी दक्षिण पश्चिम की ओर स्थित है.(bbc.com/hindi)