अश्लील वीडियो डिलीट करने की बात पर विवाद

जेल प्रहरी की हत्या, सुकमा से 3 बंदी छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 22 जुलाई। दोस्तों में अश्लील वीडियो डिलीट करने की बात पर विवाद हुआ, तीनों युवकों ने लात, मुक्कों से मारकर जेल प्रहरी की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, लेकिन गाड़ी से गिर जाने की वजह से शव मौके पर ही छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को सुकमा से गिरफ्तार किया। अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि 14 जुलाई की रात्रि में ग्राम मारकेल मावलीगुड़ा जाने की कच्ची मार्ग से लगे मकान में मृतक इनोस बक्श एवं आरोपी सुरेश बघेल एव इसके दो अन्य साथी साधुराम नाग व कामेश्वर बघेल के साथ वाद विवाद हुआ था। घटना के बाद से तीनों फरार थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश बघेल एनएमडीसी प्लांट नगरनार में बस्तर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था, साथ ही ग्राम मारकेल में किराये के रूम में अपने दोस्तों के साथ रहता था। आरोपी सुरेश बघेल की जान पहचान तीन-चार माह पूर्व इनोस के साथ हुई थी, 14 जुलाई को किराये के मकान में इनोस बक्स द्वारा कामेश्वर के साथ एक वीडियो बनाया था, जहां चारों बैठकर शराब पीने के बाद इनोस बक्श को किराये के रूम में वीडियो डिलिट करने के लिए बोला गया। इनोस बक्श ने वीडियो डिलीट करने के साथ ही आरोपियों को बताया कि तुम्हारी बहन का भी वीडियो मेरे पास है, वीडियो को इनोस के द्वारा दिखाने पर आरोपियों को वह वीडियो बहन का है समझकर, गुस्से में आकर इनोस के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे। आरोपी कामेश के द्वारा अश्लील वीडियो को डिलिट करने की बात को लेकर लात घूसें से मारने पर इनोस बक्श की मौत हो गई। आरोपियों द्वारा मृतक इनोस बक्श के शव को मोटर सायकल में लेकर ओडिषा की ओर भाग रहे थे, तभी घटनास्थल में मोटर सायकल गिरने से वायजर टूट गया। आरोपियों द्वारा मोटर सायकल को फेंककर तीनों जगदलपुर से भद्राचलम विजयवाड़ा होते हुए तिरूपति से मुम्बई की ओर भाग गए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपियों द्वारा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही आरोपियों को सुकमा से गिरफ्तार किया। आरोपियों में सुरेश बघेल, साधुराम नाग, कामेश्वर बघेल उर्फ कामेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।

अश्लील वीडियो डिलीट करने की बात पर विवाद

जेल प्रहरी की हत्या, सुकमा से 3 बंदी छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 22 जुलाई। दोस्तों में अश्लील वीडियो डिलीट करने की बात पर विवाद हुआ, तीनों युवकों ने लात, मुक्कों से मारकर जेल प्रहरी की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, लेकिन गाड़ी से गिर जाने की वजह से शव मौके पर ही छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को सुकमा से गिरफ्तार किया। अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि 14 जुलाई की रात्रि में ग्राम मारकेल मावलीगुड़ा जाने की कच्ची मार्ग से लगे मकान में मृतक इनोस बक्श एवं आरोपी सुरेश बघेल एव इसके दो अन्य साथी साधुराम नाग व कामेश्वर बघेल के साथ वाद विवाद हुआ था। घटना के बाद से तीनों फरार थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश बघेल एनएमडीसी प्लांट नगरनार में बस्तर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था, साथ ही ग्राम मारकेल में किराये के रूम में अपने दोस्तों के साथ रहता था। आरोपी सुरेश बघेल की जान पहचान तीन-चार माह पूर्व इनोस के साथ हुई थी, 14 जुलाई को किराये के मकान में इनोस बक्स द्वारा कामेश्वर के साथ एक वीडियो बनाया था, जहां चारों बैठकर शराब पीने के बाद इनोस बक्श को किराये के रूम में वीडियो डिलिट करने के लिए बोला गया। इनोस बक्श ने वीडियो डिलीट करने के साथ ही आरोपियों को बताया कि तुम्हारी बहन का भी वीडियो मेरे पास है, वीडियो को इनोस के द्वारा दिखाने पर आरोपियों को वह वीडियो बहन का है समझकर, गुस्से में आकर इनोस के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे। आरोपी कामेश के द्वारा अश्लील वीडियो को डिलिट करने की बात को लेकर लात घूसें से मारने पर इनोस बक्श की मौत हो गई। आरोपियों द्वारा मृतक इनोस बक्श के शव को मोटर सायकल में लेकर ओडिषा की ओर भाग रहे थे, तभी घटनास्थल में मोटर सायकल गिरने से वायजर टूट गया। आरोपियों द्वारा मोटर सायकल को फेंककर तीनों जगदलपुर से भद्राचलम विजयवाड़ा होते हुए तिरूपति से मुम्बई की ओर भाग गए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपियों द्वारा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच के साथ ही आरोपियों को सुकमा से गिरफ्तार किया। आरोपियों में सुरेश बघेल, साधुराम नाग, कामेश्वर बघेल उर्फ कामेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।