अमेरिका ने एक चीनी नागरिक पर लगाया जासूसी का आरोप

अमेरिकी वकीलों ने एक चीनी व्यक्ति के ख़िलाफ़ आपराधिक आरोप दाख़िल किए हैं. अमेरिका में रहने वाले इस चीनी व्यक्ति पर चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी का जासूस होने का आरोप लगाया गया है. अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा कि 67 वर्षीय चीनी नागरिक युआनजुं टांग को बुधवार को न्यूयॉर्क से गिरफ़्तार किया गया था. चीनी नागरिक युआनजुं टांग पर एफ़बीआई के ख़िलाफ़ गलत बयान जारी करने का आरोप भी लगाया गया है. बुधवार को जारी किए गए एक बयान में अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा, टांग पर चीन के एजेंट के तौर पर काम करने, साज़िश रचने और एफ़बीआई पर ग़लत बयान देने का आपराधिक आरोप लगाया गया है. टांग पर आरोप है कि वे लगातार ई-मेल, इनक्रिप्टेड चैट और दूसरे जरियों से संदेश भेजते रहते थे. साथ ही उनको लगातार एमएसएस यानी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑफ़िसर से निर्देश मिलता रहता था.(bbc.com/hindi)

अमेरिका ने एक चीनी नागरिक पर लगाया जासूसी का आरोप
अमेरिकी वकीलों ने एक चीनी व्यक्ति के ख़िलाफ़ आपराधिक आरोप दाख़िल किए हैं. अमेरिका में रहने वाले इस चीनी व्यक्ति पर चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी का जासूस होने का आरोप लगाया गया है. अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा कि 67 वर्षीय चीनी नागरिक युआनजुं टांग को बुधवार को न्यूयॉर्क से गिरफ़्तार किया गया था. चीनी नागरिक युआनजुं टांग पर एफ़बीआई के ख़िलाफ़ गलत बयान जारी करने का आरोप भी लगाया गया है. बुधवार को जारी किए गए एक बयान में अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने कहा, टांग पर चीन के एजेंट के तौर पर काम करने, साज़िश रचने और एफ़बीआई पर ग़लत बयान देने का आपराधिक आरोप लगाया गया है. टांग पर आरोप है कि वे लगातार ई-मेल, इनक्रिप्टेड चैट और दूसरे जरियों से संदेश भेजते रहते थे. साथ ही उनको लगातार एमएसएस यानी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑफ़िसर से निर्देश मिलता रहता था.(bbc.com/hindi)