अभिनंदन स्वामी जिनालय का भूमिपूजन कार्यक्रम

रायपुर, 26 जून। रूपचंद ललवानी और मल्लीचंद बैद ने बताया कि श्री शांतिकल्याण मूर्तिपूजक श्वेतांबर जैन ट्रस्ट के द्वारा आम्रपाली सोसायटी के पास, पचपेढी नाका, रायपुर में नूतन श्री अभिनंदन स्वामी जिनालय एवं उपाश्रय निर्माण किया जा रहा है. अध्यात्म सम्राट, दीक्षा धर्म के महानायक परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् विजय योगतिलक सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य रत्न पूज्य पंन्यास श्रमणतिलक विजय जी आदि ठाणा 15 की निश्रा में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री ललवानी और श्री बैद ने बताया कि पूज्य पंन्यास जी लगभग 1000 कि मी का पैदल विहार कर 25 जून को रायपुर पधारेंगे. 25-26 जून को सदर बाज़ार में स्थिरता रहेगी. 27 जून को आपका आम्रपाली सोसायटी के पास महोत्सव स्थल में प्रवेश होगा. 28 जून को अति प्राचीन अभिनंदन स्वामी भगवान की प्रतिमा जो कि राधनपुर गुजरात के संघ से प्राप्त हुई है उसकी चल मंदिर में प्रतिष्ठा एवं खनन मुहूर्त के आदेश दिए जायेंगे। श्री ललवानी और श्री बैद ने बताया कि 29 जून को पूज्य श्री की निश्रा में विधिकारक श्री हुकुमचंद मुणोत, खैरागढ़ वालों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जैन समाज में अत्यंत हर्षोल्लास छाया हुआ है।

अभिनंदन स्वामी जिनालय  का भूमिपूजन कार्यक्रम
रायपुर, 26 जून। रूपचंद ललवानी और मल्लीचंद बैद ने बताया कि श्री शांतिकल्याण मूर्तिपूजक श्वेतांबर जैन ट्रस्ट के द्वारा आम्रपाली सोसायटी के पास, पचपेढी नाका, रायपुर में नूतन श्री अभिनंदन स्वामी जिनालय एवं उपाश्रय निर्माण किया जा रहा है. अध्यात्म सम्राट, दीक्षा धर्म के महानायक परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् विजय योगतिलक सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य रत्न पूज्य पंन्यास श्रमणतिलक विजय जी आदि ठाणा 15 की निश्रा में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री ललवानी और श्री बैद ने बताया कि पूज्य पंन्यास जी लगभग 1000 कि मी का पैदल विहार कर 25 जून को रायपुर पधारेंगे. 25-26 जून को सदर बाज़ार में स्थिरता रहेगी. 27 जून को आपका आम्रपाली सोसायटी के पास महोत्सव स्थल में प्रवेश होगा. 28 जून को अति प्राचीन अभिनंदन स्वामी भगवान की प्रतिमा जो कि राधनपुर गुजरात के संघ से प्राप्त हुई है उसकी चल मंदिर में प्रतिष्ठा एवं खनन मुहूर्त के आदेश दिए जायेंगे। श्री ललवानी और श्री बैद ने बताया कि 29 जून को पूज्य श्री की निश्रा में विधिकारक श्री हुकुमचंद मुणोत, खैरागढ़ वालों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जैन समाज में अत्यंत हर्षोल्लास छाया हुआ है।