अनुपर्णा रॉय को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड:इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट, कॉल सेंटर में जॉब की, 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' फिल्म बनाई
अनुपर्णा रॉय को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड:इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट, कॉल सेंटर में जॉब की, 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' फिल्म बनाई
इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फेस्टिवल के ओरीजोंटी (Orizzonti) सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ये पुरस्कार उन्हें शनिवार, 6 सितंबर को फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए मिला। ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली इंडियन फीमेल डायरेक्टर बनीं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा रॉय ने अपनी स्पीच में कहा- मैं यह पुरस्कार पुरलिया (पश्चिम बंगाल) की खूबसूरत महिलाओं को डेडिकेट करना चाहती हूं। अगर उनमें से किसी एक ने भी इस फिल्म को देखने के बाद आवाज उठाई, तो ये मुझे मोटिवेटेड रखने के लिए पर्याप्त है। कॉल सेंटर में भी काम कर चुकी हैं अनुपर्णा रॉय का बचपन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के नारायणपुर गांव में बीता। ब्रिटिश इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई के बाद वे दिल्ली आ गईं। यहां आकर उन्होंने कॉल सेंटर में काम किया और बाद में मुंबई चली गईं। मुंबई में उन्होंने एक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काम किया। इस पूरी यात्रा के दौरान एक चीज हमेशा उनके साथ रही- फिल्म बनाने की महत्वाकांक्षा। अपने काम के दौरान रॉय ने अभिनेता अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स एक्टिंग एकेडमी से डिप्लोमा किया। फिर उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपने करियर की शुरुआत की। उनके बचपन के दिनों में गांव से कई किलोमीटर दूर ही एकमात्र सिनेमा हॉल था, जहां जाने की उन्हें इजाजत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने लैपटॉप पर इंडियन और फॉरेन फिल्मों की पायरेटेड कॉपियां देखकर सिनेमा की दुनिया को जाना। अब वे अपनी ही रचनाओं के जरिए सिनेमा को पूरी दुनिया तक पहुंचा रही हैं। रन टू द रिवर नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई साल 2023 में रॉय ने रन टू द रिवर नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई। उन्होंने इसे बनाने में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई। इस शॉर्ट फिल्म को रूस, लंदन और चेन्नई जैसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में देखा गया और सराहा गया। अगस्त 2025 में रॉय द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई पहली फीचर फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' कंप्लीट हुई की। इस फिल्म में मुंबई में रहने वाली दो प्रवासी महिलाओं - थूया और स्वेथा की अनदेखी दोस्ती और उनके दर्दभरे लेकिन गहरे जुड़ाव की कहानी दिखाई गई है। 28 अगस्त को 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रिमियर हुआ। फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग हाउस फुल रही। 82वां वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक इटली में आयोजित हुआ। जूरी को कुल 4,580 फिल्में रीसीव हुईं। इनमें से सिर्फ 21 फिल्मों का सिलेक्शन मेन कॉम्पिटीशन के लिए किया गया। इस दौरान ओरीजोंटी (Orizzonti) कैटेगरी में 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय की फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ भी शामिल थी। फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता 28 अगस्त को 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' का वर्ल्ड प्रिमियर हुआ। फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग हाउस फुल रही। फिर शनिवार, 6 सितंबर को फिल्म फेस्टिवल का अवॉर्ड सेरेमनी हुई। अनुपर्णा रॉय ने ओरीजोंटी सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीता। वेनिस फिल्म फेस्टिवल के बारे में वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2025 6 सितंबर को खत्म हुआ। इस बार का गोल्डन लायन अवॉर्ड अमेरिकी इंडी फिल्म 'फादर मदर सिस्टर ब्रदर' को मिला। ट्यूनीशियाई फिल्म 'द वॉइस ऑफ हिंद रजब', जिसने गाजा संघर्ष को दिखाया और फेस्टिवल में 22 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। हालांकि ये दूसरे नंबर पर रही। हॉलीवुड डायरेक्टर बेनी सफी को ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ------------------
ये खबर भी पढ़ें... मशहूर फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन: मेडिकल की पढ़ाई छोड़ फौज में गए, कार बेचकर ब्रांड शुरू किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर और अरमानी ग्रुप के फाउंडर जियोर्जियो अरमानी का गुरुवार, 4 सितंबर को निधन हो गया। वो 91 साल के थे। अरमानी इटली को ग्लोबल फैशन में अग्रणी बनाने और हॉलीवुड सितारों के लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए मशहूर थे। उन्होंने करीब 50 साल तक फैशन की दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखा और अरमानी को दुनिया के सबसे मशहूर लग्जरी ब्रांड्स में से एक बनाया। पढ़ें पूरी खबर...
इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फेस्टिवल के ओरीजोंटी (Orizzonti) सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ये पुरस्कार उन्हें शनिवार, 6 सितंबर को फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए मिला। ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली इंडियन फीमेल डायरेक्टर बनीं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा रॉय ने अपनी स्पीच में कहा- मैं यह पुरस्कार पुरलिया (पश्चिम बंगाल) की खूबसूरत महिलाओं को डेडिकेट करना चाहती हूं। अगर उनमें से किसी एक ने भी इस फिल्म को देखने के बाद आवाज उठाई, तो ये मुझे मोटिवेटेड रखने के लिए पर्याप्त है। कॉल सेंटर में भी काम कर चुकी हैं अनुपर्णा रॉय का बचपन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के नारायणपुर गांव में बीता। ब्रिटिश इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई के बाद वे दिल्ली आ गईं। यहां आकर उन्होंने कॉल सेंटर में काम किया और बाद में मुंबई चली गईं। मुंबई में उन्होंने एक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काम किया। इस पूरी यात्रा के दौरान एक चीज हमेशा उनके साथ रही- फिल्म बनाने की महत्वाकांक्षा। अपने काम के दौरान रॉय ने अभिनेता अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स एक्टिंग एकेडमी से डिप्लोमा किया। फिर उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपने करियर की शुरुआत की। उनके बचपन के दिनों में गांव से कई किलोमीटर दूर ही एकमात्र सिनेमा हॉल था, जहां जाने की उन्हें इजाजत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने लैपटॉप पर इंडियन और फॉरेन फिल्मों की पायरेटेड कॉपियां देखकर सिनेमा की दुनिया को जाना। अब वे अपनी ही रचनाओं के जरिए सिनेमा को पूरी दुनिया तक पहुंचा रही हैं। रन टू द रिवर नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई साल 2023 में रॉय ने रन टू द रिवर नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई। उन्होंने इसे बनाने में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई। इस शॉर्ट फिल्म को रूस, लंदन और चेन्नई जैसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में देखा गया और सराहा गया। अगस्त 2025 में रॉय द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई पहली फीचर फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' कंप्लीट हुई की। इस फिल्म में मुंबई में रहने वाली दो प्रवासी महिलाओं - थूया और स्वेथा की अनदेखी दोस्ती और उनके दर्दभरे लेकिन गहरे जुड़ाव की कहानी दिखाई गई है। 28 अगस्त को 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रिमियर हुआ। फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग हाउस फुल रही। 82वां वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक इटली में आयोजित हुआ। जूरी को कुल 4,580 फिल्में रीसीव हुईं। इनमें से सिर्फ 21 फिल्मों का सिलेक्शन मेन कॉम्पिटीशन के लिए किया गया। इस दौरान ओरीजोंटी (Orizzonti) कैटेगरी में 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें इंडियन फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय की फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ भी शामिल थी। फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता 28 अगस्त को 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' का वर्ल्ड प्रिमियर हुआ। फिल्म की प्रीमियर स्क्रीनिंग हाउस फुल रही। फिर शनिवार, 6 सितंबर को फिल्म फेस्टिवल का अवॉर्ड सेरेमनी हुई। अनुपर्णा रॉय ने ओरीजोंटी सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीता। वेनिस फिल्म फेस्टिवल के बारे में वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2025 6 सितंबर को खत्म हुआ। इस बार का गोल्डन लायन अवॉर्ड अमेरिकी इंडी फिल्म 'फादर मदर सिस्टर ब्रदर' को मिला। ट्यूनीशियाई फिल्म 'द वॉइस ऑफ हिंद रजब', जिसने गाजा संघर्ष को दिखाया और फेस्टिवल में 22 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। हालांकि ये दूसरे नंबर पर रही। हॉलीवुड डायरेक्टर बेनी सफी को ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ------------------
ये खबर भी पढ़ें... मशहूर फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन: मेडिकल की पढ़ाई छोड़ फौज में गए, कार बेचकर ब्रांड शुरू किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर और अरमानी ग्रुप के फाउंडर जियोर्जियो अरमानी का गुरुवार, 4 सितंबर को निधन हो गया। वो 91 साल के थे। अरमानी इटली को ग्लोबल फैशन में अग्रणी बनाने और हॉलीवुड सितारों के लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए मशहूर थे। उन्होंने करीब 50 साल तक फैशन की दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखा और अरमानी को दुनिया के सबसे मशहूर लग्जरी ब्रांड्स में से एक बनाया। पढ़ें पूरी खबर...