SSC CGL टियर 1 में गड़बड़ियों के वीडियो वायरल:दावा- गुरुग्राम सेंटर पर एग्जाम कैंसिल हुआ; आज 28 लाख कैंडिडेट्स दे रहे परीक्षा
SSC CGL टियर 1 में गड़बड़ियों के वीडियो वायरल:दावा- गुरुग्राम सेंटर पर एग्जाम कैंसिल हुआ; आज 28 लाख कैंडिडेट्स दे रहे परीक्षा
SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी CGL परीक्षा का टियर 1 आज 12 सितंबर से शुरू हो गया है। कुल 28,14,604 उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ये परीक्षा 12 से 26 सितंबर तक 129 शहरों के 260 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। हालांकि, परीक्षा के पहले ही दिन कई एग्जाम सेंटर्स के बाहर स्टूडेंट्स की नारेबाजी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में स्टूडेंट्स सेंटर के बाहर ही इनविजिलेटर से बहस करते और 'SSC हाय-हाय' के नारे लगाते दिख रहे हैं। एग्जाम कैंसिल होने का भी दावा एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सर्वर में गड़बड़ी की वजह से गुरुग्राम के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। हालांकि, अभी एग्जाम कैंसिल होने का आधिकारिक नोटिस सामने नहीं आया है। इनविजिलेटर बोले- पेपर कैंसिल होने का नोटिस मिला गुरुग्राम के MM पब्लिक स्कूल से बात करने पर एग्जाम सेंटर इनविजिलेटर ने दैनिक भास्कर को बताया कि एग्जाम कैंसिल होने का नोटिस सेंटर को मिल गया है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लिए कोई ऑफिशियल नोटिस अभी सामने नहीं आया है। जम्मू में भी एग्जाम कैंसिल होने का दावा वहीं, एक X पोस्ट में जम्मू के एक सेंटर पर एग्जाम कैंसिल होने का नोटिस लगा दिख रहा है। वायरल नोटिस में लिखा है कि 12 सितंबर को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 26 सितंबर को होगी। कानपुर के सेंटर पर सीट न मिलने की शिकायत एक X पोस्ट में स्टूडेंट्स सेंटर के बाहर जमा हैं। दावा है कि ये यूपी के कानपुर का मामला है। यहां स्टूडेंट्स को ये कहकर सेंटर पर एंट्री नहीं दी गई कि बैठने के लिए सीट उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही सेंटर पर एग्जाम भी देरी से शुरू हुआ है। SSC ने एक दिन पहले जारी किया था नोटिस SSC ने परीक्षा से पहले नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुविधाजनक व्यवस्थाएं की गई हैं। पहली बार परीक्षा कोलकाता के चुनिंदा केंद्रों पर लैपटॉप पर आयोजित की जा रही है। आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी किए थे, जिनमें उम्मीदवारों से कहा गया था कि वे SSC CGL 2025 टियर-1 एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या परीक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। .............................. ये खबरें भी पढ़ें... गन कल्चर के प्रबल समर्थक थे चार्ली कर्क: कॉलेज छोड़ इलेक्शन कैंपेनिंग से जुड़े, 18 की उम्र में पॉलिटिकल संगठन बनाया; जानें पूरी प्रोफाइल साल 2012 की बात है। 18 साल के एक अमेरिकी लड़के को हाईस्कूल में एक आर्टिकल लिखने को कहा गया। टॉपिक था- Liberal Bias Starts in High School Economics Textbooks, यानी लिबरल पक्षपात की शुरुआत हाईस्कूल इकोनॉमिक्स की किताबों से शुरू होती है। एक हाईस्कूल स्टूडेंट के लिखे इस आर्टिकल की चर्चा जल्दी ही नेशनल मीडिया जैसे Fox News और Breibart पर होने लगी। रिपब्लिकन थिंक टैंक्स और सर्कल्स में इस स्टूडेंट की बात होने लगी। ये स्टूडेंट था चार्ली कर्क, जिनकी आज 11 सितंबर को 31 साल की उम्र में एक कॉलेज में डिस्कशन करते समय हत्या कर दी गई। पूरी खबर पढ़ें...
SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी CGL परीक्षा का टियर 1 आज 12 सितंबर से शुरू हो गया है। कुल 28,14,604 उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ये परीक्षा 12 से 26 सितंबर तक 129 शहरों के 260 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। हालांकि, परीक्षा के पहले ही दिन कई एग्जाम सेंटर्स के बाहर स्टूडेंट्स की नारेबाजी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में स्टूडेंट्स सेंटर के बाहर ही इनविजिलेटर से बहस करते और 'SSC हाय-हाय' के नारे लगाते दिख रहे हैं। एग्जाम कैंसिल होने का भी दावा एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सर्वर में गड़बड़ी की वजह से गुरुग्राम के एक सेंटर पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। हालांकि, अभी एग्जाम कैंसिल होने का आधिकारिक नोटिस सामने नहीं आया है। इनविजिलेटर बोले- पेपर कैंसिल होने का नोटिस मिला गुरुग्राम के MM पब्लिक स्कूल से बात करने पर एग्जाम सेंटर इनविजिलेटर ने दैनिक भास्कर को बताया कि एग्जाम कैंसिल होने का नोटिस सेंटर को मिल गया है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लिए कोई ऑफिशियल नोटिस अभी सामने नहीं आया है। जम्मू में भी एग्जाम कैंसिल होने का दावा वहीं, एक X पोस्ट में जम्मू के एक सेंटर पर एग्जाम कैंसिल होने का नोटिस लगा दिख रहा है। वायरल नोटिस में लिखा है कि 12 सितंबर को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 26 सितंबर को होगी। कानपुर के सेंटर पर सीट न मिलने की शिकायत एक X पोस्ट में स्टूडेंट्स सेंटर के बाहर जमा हैं। दावा है कि ये यूपी के कानपुर का मामला है। यहां स्टूडेंट्स को ये कहकर सेंटर पर एंट्री नहीं दी गई कि बैठने के लिए सीट उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही सेंटर पर एग्जाम भी देरी से शुरू हुआ है। SSC ने एक दिन पहले जारी किया था नोटिस SSC ने परीक्षा से पहले नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुविधाजनक व्यवस्थाएं की गई हैं। पहली बार परीक्षा कोलकाता के चुनिंदा केंद्रों पर लैपटॉप पर आयोजित की जा रही है। आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी किए थे, जिनमें उम्मीदवारों से कहा गया था कि वे SSC CGL 2025 टियर-1 एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या परीक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। .............................. ये खबरें भी पढ़ें... गन कल्चर के प्रबल समर्थक थे चार्ली कर्क: कॉलेज छोड़ इलेक्शन कैंपेनिंग से जुड़े, 18 की उम्र में पॉलिटिकल संगठन बनाया; जानें पूरी प्रोफाइल साल 2012 की बात है। 18 साल के एक अमेरिकी लड़के को हाईस्कूल में एक आर्टिकल लिखने को कहा गया। टॉपिक था- Liberal Bias Starts in High School Economics Textbooks, यानी लिबरल पक्षपात की शुरुआत हाईस्कूल इकोनॉमिक्स की किताबों से शुरू होती है। एक हाईस्कूल स्टूडेंट के लिखे इस आर्टिकल की चर्चा जल्दी ही नेशनल मीडिया जैसे Fox News और Breibart पर होने लगी। रिपब्लिकन थिंक टैंक्स और सर्कल्स में इस स्टूडेंट की बात होने लगी। ये स्टूडेंट था चार्ली कर्क, जिनकी आज 11 सितंबर को 31 साल की उम्र में एक कॉलेज में डिस्कशन करते समय हत्या कर दी गई। पूरी खबर पढ़ें...