एसपी ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, बोले-:परेड अनुशासन की भावनाओं को सुदृढ़ करने के साथ शस्त्र कौशल को भी बेहतर बनाती है

SP inspected the general parade

एसपी ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, बोले-:परेड अनुशासन की भावनाओं को सुदृढ़ करने के साथ शस्त्र कौशल को भी बेहतर बनाती है

अनुशासन बनाए रखने और पुलिसकर्मियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी अभिनव चौकसे ने परेड का निरीक्षण किया और उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने परेड के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह जवानों में एकता और अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शस्त्र कवायद और फिटनेस को बेहतर बनाता है। परेड के माध्यम से पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का भी अवसर मिलता है। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ओर टोली वार परेड अभ्यास कराया। जनरल परेड में पुलिस लाइन का बल, एमटी शाखा, यातायात, अजाक, कोतवाली, सिविल लाईन, रहटगांव, सिराली, हंडिया टिमरनी, छीपाबड़ थाना, पुलिस कंट्रोल रुम, महिला थाना, रेडियो शाखा, डीपीओ कार्यालय, डीएसबी शाखा के 52 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान रक्षित निरीक्षक संदीप सुनेश ने परेड का संचालन किया। परेड खत्म होने के बाद एसपी ने वाहन शाखा का निरीक्षण किया और वाहन शाखा प्रभारी को वाहनों के रख-रखाव व वाहनों के मेंटेनेंस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइन स्थित आर्म्स शाखा व स्टोर शाखा का भी निरीक्षण किया। पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे ने कहा कि परेड करवाने से पुलिस कर्मियों में टीम वर्क की भावना बढ़ती हैं और पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता व अनुशासन में सुधार आता है। जनरल परेड के निरीक्षण के दौरान की तस्वीरें