पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

Police Hospital Ambikapur

पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 25 नवंबर। सरगुजा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के निर्देशन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पाण्डेय ने कहा कि विश्वभर में कोई अमूल्य एवं अतुलनीय उपहार है, तो वह रक्तदान है। रक्तदान से अनेकों जिंदगियों को असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। दुर्घटना या किसी बीमारी के वक्त रक्त की आवश्यकता होती है उस समय पीडि़त व्यक्ति एवं उसके परिवार को रक्तदान की अहमियत मालूम पड़ती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह इंसानियत के लिए नेक कार्य है, साथ ही रक्तदाता के लिए भी बेहतर है। रक्तदान शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज के समय में असहाय एवं पीडि़त व्यक्तियों की सेवा करना बड़ा पुनीत कार्य है। रक्तदान के जरिये ही इंसानियत जुड़ी हुई हैं, जिसमें कोई जाति, धर्म या समुदाय दिखाई नहीं देता। रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं और सभी को रक्तदान करना चाहिए। युवाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए ताकि समाज में एकता का भावना पैदा हो सके और जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। शिविर के दौरान पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा 11 यूनिट रक्त दान किया गया. सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अम्बिकापुर तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा भगत, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, मेडिकल स्टाप संध्या सिंह, नगीना सिन्हा, रीता थॉमस, सम्मिलित हुए।