दतिया के भांडेर में मारपीट का वीडियो वायरल:मामूली कहासुनी के बाद चार युवकों ने किया हमला, पुलिस को नहीं मिली शिकायत
Fighting in Bhander, Datia
दतिया के कस्बा भांडेर में लाहर रोड पर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो गुरुवार सुबह वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार युवक मिलकर एक युवक को लात-घूंसों से पीट रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मामूली कहासुनी के बाद यह घटना हुई। सभी युवक भांडेर के मेला ग्राउंड के रहने वाले हैं और कंबल बेचने का काम करते हैं। मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई भी पक्ष शिकायत लेकर थाने नहीं आया है।





