दीपोत्सव: उप मुख्यमंत्री शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलित
Deepotsav Deputy Chief Minister Sharma lit the lamp
दलपत सागर में दो लाख 51 हजार से अधिक दीप प्रज्ज्वलित छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 8 दिसंबर। दीपोत्सव के अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने कहा कि बस्तर के युवा बस्तर की अन्य जगहों नकारात्मक छवि को तोडऩे की कोशिश करें। दलपत सागर में दीप प्रज्वलित करते हुए यह संकल्प लें कि समूचे बस्तर में शांति स्थापित हो, बस्तर के गाँव-गाँव तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।बस्तर की जनता प्रदेश- देश के विकास में सक्रिय सहभागी बनें । बस्तर सांसद महेश कश्यप , महापौर सफिऱा साहू , पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि की मौजूदगी विभिन्न समाजों, व्यापारिक संगठनों, युवोदय के स्व-सेवक सहित हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिकों ने ऐतिहासिक दलपत सागर के किनारे लगभग दो लाख 51 हजार से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित किया गया।





