प्यार में धोखा, युवक बना ‘महिला हमलावर’
Betrayed in love, young man becomes female attacker
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 8 दिसंबर। कोण्डागांव जिले के गट्टीपलना में कमलेश पटेल की कहानी किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं। 2008 में दिल टूटने के बाद उसका जीवन बर्बाद हो गया। प्रेमिका पर चाकू से हमला कर कमलेश जेल गया। अब मानसिक रूप से बीमार है। दर्दनाक जुदाई के बाद वह हर महिला को अपनी दुश्मन समझ बैठा। हाल ही में उसने एक राहगीर महिला पर पत्थर से हमला किया, जिससे महिला बच गई, लेकिन उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव में कमलेश के खौफ से हर कोई सतर्क है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। बड़े भाई दिनेश पटेल ने बताया, प्यार का धोखा उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। अब वह किसी भी महिला पर हमला कर देता है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।





