8वीं पास ने पत्नी के साथ मिलकर की दो करोड़ की ठगी, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता जांजगीर-चांपा, 19मई। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक8वीं पास व्यक्ति और उसकी पत्नी को1करोड़2लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ठगी के और मामलों की पुलिस जांच कररही है जिससे आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। यह जोड़ा कथित तौर पर लोगों को नौकरी और अन्य लुभावने वादों के नाम पर ठग रहा था। आरोपी,जिसकी पहचान सिवनी गांव के रामनारायण वस्त्रकार और उसकी पत्नी सुनीता वस्त्रकार के रूप में हुई है,ने कई लोगों को नौकरी दिलाने और बड़े मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। पुलिस के अनुसार,यह दंपती पिछले कुछ सालों से जांजगीर और आसपास के इलाकों में सक्रिय था। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों और झूठे वादों के जरिए लोगों से लाखों रुपये ऐंठे। कुछ पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि रामनारायण और सुनीता ने उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके बदले में उन्होंने रमेश से10लाख रुपये लिए,लेकिन नौकरी का कोई अता-पता नहीं हुआ। इसी तरह,कई अन्य पीड़ितों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं,जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

8वीं पास ने पत्नी के साथ मिलकर की दो करोड़ की ठगी, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता जांजगीर-चांपा, 19मई। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक8वीं पास व्यक्ति और उसकी पत्नी को1करोड़2लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ठगी के और मामलों की पुलिस जांच कररही है जिससे आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। यह जोड़ा कथित तौर पर लोगों को नौकरी और अन्य लुभावने वादों के नाम पर ठग रहा था। आरोपी,जिसकी पहचान सिवनी गांव के रामनारायण वस्त्रकार और उसकी पत्नी सुनीता वस्त्रकार के रूप में हुई है,ने कई लोगों को नौकरी दिलाने और बड़े मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। पुलिस के अनुसार,यह दंपती पिछले कुछ सालों से जांजगीर और आसपास के इलाकों में सक्रिय था। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों और झूठे वादों के जरिए लोगों से लाखों रुपये ऐंठे। कुछ पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि रामनारायण और सुनीता ने उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके बदले में उन्होंने रमेश से10लाख रुपये लिए,लेकिन नौकरी का कोई अता-पता नहीं हुआ। इसी तरह,कई अन्य पीड़ितों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं,जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।