6 फीट गहरे नाले में गिरा बाइक सवार:कुत्ते को बचाने में हादसा; पार्षद बोले– कई बार शिकायत की, अफसर नहीं सुनते

शाजापुर में सड़क किनारे बना नाला परेशानी का सबब बन गया है। सोमवार सुबह बाइक सवार नाले में गिर गया। हादसा कुत्ते को बचाने के प्रयास में हुआ। हालांकि उसे ज्यादा चोट नहीं आई है। लोगों ने समय रहते नाले में उतरकर उसे सुरक्षित निकाल लिया। शहर के काशीनगर क्षेत्र में 6 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा नाला है। बताया जाता है कि सड़क बनाते समय नाले को ढंकने का प्रावधान किया गया था, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इसे नहीं ढंका। संतुलन बिगड़ा और बाइक समेत नाले में गिरे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह अक्रीम यादव बाइक से किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान अचानक बीच में कुत्ता आ गया। अक्रीम यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत नाले में गिर गए। लोगों ने बताया कि समय रहते ब्रेक नहीं लगाए होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। नाले में मोबाइल भी गिर गया। मौके पर मौजूद वार्ड 28 के भाजपा पार्षद मुकेश दुबे ने नाले में उतर कर मोबाइल तलाश। पार्षद बोले- कई घटनाएं हो चुकी भाजपा पार्षद मुकेश दुबे ने बताया कि यह मार्ग नईसड़क से दुपाड़ा रोड़ तक है। इसमें दो वार्ड सम्मिलित हैं। सड़क के एक तरफ वार्ड नंबर 13 और दूसरी ओर वार्ड 28 लगता है। वार्ड नंबर 13 की ओर खुला नाला बना रखा। खुला होने के कारण आए दिन इसमें लोग गिरते रहते हैं। कई बार मवेशी भी गिर गए हैं। नगरपालिका को समस्या के बारे अवगत कराकर स्लैब बनाने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। नाला खुला होने से बद्बू भी फैलती है। मच्छरों का प्रकोप भी है। इस मामले में नगरपालिका सीएमओ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

6 फीट गहरे नाले में गिरा बाइक सवार:कुत्ते को बचाने में हादसा; पार्षद बोले– कई बार शिकायत की, अफसर नहीं सुनते
शाजापुर में सड़क किनारे बना नाला परेशानी का सबब बन गया है। सोमवार सुबह बाइक सवार नाले में गिर गया। हादसा कुत्ते को बचाने के प्रयास में हुआ। हालांकि उसे ज्यादा चोट नहीं आई है। लोगों ने समय रहते नाले में उतरकर उसे सुरक्षित निकाल लिया। शहर के काशीनगर क्षेत्र में 6 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा नाला है। बताया जाता है कि सड़क बनाते समय नाले को ढंकने का प्रावधान किया गया था, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इसे नहीं ढंका। संतुलन बिगड़ा और बाइक समेत नाले में गिरे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह अक्रीम यादव बाइक से किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान अचानक बीच में कुत्ता आ गया। अक्रीम यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत नाले में गिर गए। लोगों ने बताया कि समय रहते ब्रेक नहीं लगाए होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। नाले में मोबाइल भी गिर गया। मौके पर मौजूद वार्ड 28 के भाजपा पार्षद मुकेश दुबे ने नाले में उतर कर मोबाइल तलाश। पार्षद बोले- कई घटनाएं हो चुकी भाजपा पार्षद मुकेश दुबे ने बताया कि यह मार्ग नईसड़क से दुपाड़ा रोड़ तक है। इसमें दो वार्ड सम्मिलित हैं। सड़क के एक तरफ वार्ड नंबर 13 और दूसरी ओर वार्ड 28 लगता है। वार्ड नंबर 13 की ओर खुला नाला बना रखा। खुला होने के कारण आए दिन इसमें लोग गिरते रहते हैं। कई बार मवेशी भी गिर गए हैं। नगरपालिका को समस्या के बारे अवगत कराकर स्लैब बनाने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। नाला खुला होने से बद्बू भी फैलती है। मच्छरों का प्रकोप भी है। इस मामले में नगरपालिका सीएमओ से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।