50 लाख के गुम व चोरी मोबाइल बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 14 मार्च। जिले बलौदाबाजार पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद लगभग 304 मोबाइल फोन को बरामद किया, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। ये मोबाइल फोन देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए हैं। विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को वापस किया गया है, जिससे पुलिस को बहुत प्रशंसा और धन्यवाद मिला है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभियान चलाकर गुम मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए सीसीटीएनएस टीम को निर्देशित किया था, जिससे यह संभव हुआ। उन्होंने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अनुरोध किया है और साइबर अपराध से बचाव के लिए सलाह दी है। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा मोबाइल अपील की गई है कि यदि किसी का फोन गुम/चोरी हो जाए, तो तुरंत 222.ष्द्गद्बह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल में जानकारी दें और नजदीकी थाना/चौकी/ साइबर सेल से संपर्क करें। इससे फोन का अपराध में उपयोग नहीं हो सकेगा।

50 लाख के गुम व चोरी मोबाइल बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 14 मार्च। जिले बलौदाबाजार पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद लगभग 304 मोबाइल फोन को बरामद किया, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। ये मोबाइल फोन देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए हैं। विभिन्न राज्यों से बरामद किए गए मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को वापस किया गया है, जिससे पुलिस को बहुत प्रशंसा और धन्यवाद मिला है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभियान चलाकर गुम मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए सीसीटीएनएस टीम को निर्देशित किया था, जिससे यह संभव हुआ। उन्होंने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अनुरोध किया है और साइबर अपराध से बचाव के लिए सलाह दी है। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा मोबाइल अपील की गई है कि यदि किसी का फोन गुम/चोरी हो जाए, तो तुरंत 222.ष्द्गद्बह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल में जानकारी दें और नजदीकी थाना/चौकी/ साइबर सेल से संपर्क करें। इससे फोन का अपराध में उपयोग नहीं हो सकेगा।