23 नक्सलियों का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 29 अप्रैल।दंतेवाड़ा में घर वापस आइए अभियान को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए अंतर्गत सोमवार को पुलिस अफसरों के समक्ष 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सोमवार को दंतेवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनला, रामकुमार बर्मन, द्वितीय कमान अधिकारी अनिल झा और सत्यनारायण तंवर के समक्ष सोमवार को नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उक्त सभी नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। इनमें डीएकेएमएस उपाध्यक्ष सोनू मांडवी और केएएमएस उपाध्यक्ष, पारो मांडवी प्रमुख रूप से शामिल है। इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजनाला ने बताया कि उक्त सभी नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में शामिल थे। इनके द्वारा सडक़ काटना और बैनर - पोस्टर लगाने के कार्य किए गए थे। राज्य शासन की पुनर्वास योजना का सभी को लाभ दिया जाएगा। इनके आत्मसमर्पण में जिला आरक्षी बल और सीआरपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान था।

23 नक्सलियों का समर्पण
छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 29 अप्रैल।दंतेवाड़ा में घर वापस आइए अभियान को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईए अंतर्गत सोमवार को पुलिस अफसरों के समक्ष 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सोमवार को दंतेवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनला, रामकुमार बर्मन, द्वितीय कमान अधिकारी अनिल झा और सत्यनारायण तंवर के समक्ष सोमवार को नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उक्त सभी नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। इनमें डीएकेएमएस उपाध्यक्ष सोनू मांडवी और केएएमएस उपाध्यक्ष, पारो मांडवी प्रमुख रूप से शामिल है। इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजनाला ने बताया कि उक्त सभी नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में शामिल थे। इनके द्वारा सडक़ काटना और बैनर - पोस्टर लगाने के कार्य किए गए थे। राज्य शासन की पुनर्वास योजना का सभी को लाभ दिया जाएगा। इनके आत्मसमर्पण में जिला आरक्षी बल और सीआरपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान था।