सूने मकान से डेढ़ लाख के जेवर पार

महासमुंद,12 अगस्त। चोरी के एक मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 4 अयोध्यानगर निवासी अनिल सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें लिखा है-मेरे बड़े भाई इंद्रराज सूर्यवंशी की तबीयत खराब होने की वजह से उनका इलाज कराने हेतु मां रेखा सूर्यवंशी एवं भाभी निशी सूर्यवंशी तीनों रायपुर अस्पताल गये थे। अयोध्या नगर महासमुंद में किराये के मकान में मैं अपनी पत्नी के साथ रहता हूं। मेरे दीदी जीजा धमतरी में रहते हैं। गत 9 अगस्त को भांचा लावी का जन्मदिन था। जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल होने मैं अपने घर में ताला लगाकर दोपहर करीब 12 बजे परिवार के साथ धमतरी निकल गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद धमतरी से रात्रि करीब 12 बजे महासमुंद पहुंचा और परिवार के चाचा नरेन्द्र सूर्यवंशी के मकान में सो गये। पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो हाल के दरवाजा में लगे ताला भी टूटा हुआ है। दोनों कमरे में लगे ताले गायब हैं। कमरा अंदर जाकर देखा तो दोनों रूम की आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर आलमारी में रखे एक नग सोने का पंचाली हार कीमती 60 हजार रुपए, दो नग सोने की अंगूठी कीमती 20 हजार, चार नग सोने की चूड़ी कीमती 20 हजार रुपए, 07 नग सोने की नथनी कीमती 10 हजार रुपए, दो नग चांदी का करधन कीमती 10 हजार रुपए, 8 जोड़ी चांदी की बिछिया 1000 रुपए, 06 जोड़ी चांदी की पायल कीमती 20हजार रुपए, नगदी रकम 5000 रुपए, जुमला कीमती 1 लाख, 46 हजार रुपए नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति ने घर के अंदर घुसकर आलमारी में रखे उक्त सामन को चोरी कर लिया था।

सूने मकान से डेढ़ लाख के जेवर पार
महासमुंद,12 अगस्त। चोरी के एक मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 4 अयोध्यानगर निवासी अनिल सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें लिखा है-मेरे बड़े भाई इंद्रराज सूर्यवंशी की तबीयत खराब होने की वजह से उनका इलाज कराने हेतु मां रेखा सूर्यवंशी एवं भाभी निशी सूर्यवंशी तीनों रायपुर अस्पताल गये थे। अयोध्या नगर महासमुंद में किराये के मकान में मैं अपनी पत्नी के साथ रहता हूं। मेरे दीदी जीजा धमतरी में रहते हैं। गत 9 अगस्त को भांचा लावी का जन्मदिन था। जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल होने मैं अपने घर में ताला लगाकर दोपहर करीब 12 बजे परिवार के साथ धमतरी निकल गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद धमतरी से रात्रि करीब 12 बजे महासमुंद पहुंचा और परिवार के चाचा नरेन्द्र सूर्यवंशी के मकान में सो गये। पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो हाल के दरवाजा में लगे ताला भी टूटा हुआ है। दोनों कमरे में लगे ताले गायब हैं। कमरा अंदर जाकर देखा तो दोनों रूम की आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर आलमारी में रखे एक नग सोने का पंचाली हार कीमती 60 हजार रुपए, दो नग सोने की अंगूठी कीमती 20 हजार, चार नग सोने की चूड़ी कीमती 20 हजार रुपए, 07 नग सोने की नथनी कीमती 10 हजार रुपए, दो नग चांदी का करधन कीमती 10 हजार रुपए, 8 जोड़ी चांदी की बिछिया 1000 रुपए, 06 जोड़ी चांदी की पायल कीमती 20हजार रुपए, नगदी रकम 5000 रुपए, जुमला कीमती 1 लाख, 46 हजार रुपए नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति ने घर के अंदर घुसकर आलमारी में रखे उक्त सामन को चोरी कर लिया था।