सतना में रिटायर्ड एएसआई से 30 हजार की ठगी:पेंशन लेकर लौट रहे थे, ठग बोले- कपड़ों पर गंदगी लगी है, साफ कर लें
सतना में रिटायर्ड एएसआई से 30 हजार की ठगी:पेंशन लेकर लौट रहे थे, ठग बोले- कपड़ों पर गंदगी लगी है, साफ कर लें
सतना के बिरसिंहपुर में एक रिटायर्ड पुलिस सहायक उप निरीक्षक के साथ तीन बदमाशों ने चालाकी कर ठगी की। मंगलवार शाम को रिटायर्ड एएसआई रामस्वरूप मिश्रा इंडियन बैंक से 30 हजार रुपए की पेंशन निकालकर किराना खरीदने गए थे। मदद करने के बहाने की ठगी जब वे घर जा रहे थे, तभी एक युवक ने उन्हें रोका और बताया कि आपके कपड़ों पर गंदगी लग गई है। युवक ने मदद करने का नाटक करते हुए उन्हें बस स्टैंड के पास हैंडपंप पर कपड़े धोने की सलाह दी। जैसे ही रामस्वरूप मिश्रा कपड़े साफ करने लगे, युवक मौका देखकर उनका बैग लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद काजल ने बताया कि आरोपी के दो साथी पहले से ही बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। बैग में 29 हजार 500 रुपए रखे थे। टीआई संखधर द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
सतना के बिरसिंहपुर में एक रिटायर्ड पुलिस सहायक उप निरीक्षक के साथ तीन बदमाशों ने चालाकी कर ठगी की। मंगलवार शाम को रिटायर्ड एएसआई रामस्वरूप मिश्रा इंडियन बैंक से 30 हजार रुपए की पेंशन निकालकर किराना खरीदने गए थे। मदद करने के बहाने की ठगी जब वे घर जा रहे थे, तभी एक युवक ने उन्हें रोका और बताया कि आपके कपड़ों पर गंदगी लग गई है। युवक ने मदद करने का नाटक करते हुए उन्हें बस स्टैंड के पास हैंडपंप पर कपड़े धोने की सलाह दी। जैसे ही रामस्वरूप मिश्रा कपड़े साफ करने लगे, युवक मौका देखकर उनका बैग लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद काजल ने बताया कि आरोपी के दो साथी पहले से ही बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। बैग में 29 हजार 500 रुपए रखे थे। टीआई संखधर द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।