सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुसा आयशर वाहन:दो घंटे केबिन में फंसा रहा ड्राइवर, मौत

शुक्रवार रात देवास-भोपाल बाइपास पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें इंदौर से टमाटर से भरी आयशर लेकर भोपाल की तरफ जा रहे चालक चालक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। फिर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसा। जिससे आयशर का केबिन चकनाचूर हो गया और चालक बुरी तरह केबिन में दो घंटे तक फंसा रहा। सूचना के बाद मौके पर सीएसपी दीशेष अग्रवाल मय पुलिसबल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से ड्राइवर को आयशर से निकालने के प्रयास शुरू किए। मौके पर कटर मशीन व दो क्रेन बुलवाई गई। वाहनों को अलग-अलग करने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद आयशर चालक कबीर पिता मोतीलाल उम्र 25 निवासी शिवपुरी को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी रेस्क्यू के दौरान इंदौर से होशंगाबाद जा रही एक टूरिज्म बस ड्राइवर को झपकी लगने से ट्राले में घुस गई। जिसके चालक को भी पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुसा आयशर वाहन:दो घंटे केबिन में फंसा रहा ड्राइवर, मौत
शुक्रवार रात देवास-भोपाल बाइपास पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें इंदौर से टमाटर से भरी आयशर लेकर भोपाल की तरफ जा रहे चालक चालक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। फिर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसा। जिससे आयशर का केबिन चकनाचूर हो गया और चालक बुरी तरह केबिन में दो घंटे तक फंसा रहा। सूचना के बाद मौके पर सीएसपी दीशेष अग्रवाल मय पुलिसबल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से ड्राइवर को आयशर से निकालने के प्रयास शुरू किए। मौके पर कटर मशीन व दो क्रेन बुलवाई गई। वाहनों को अलग-अलग करने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद आयशर चालक कबीर पिता मोतीलाल उम्र 25 निवासी शिवपुरी को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी रेस्क्यू के दौरान इंदौर से होशंगाबाद जा रही एक टूरिज्म बस ड्राइवर को झपकी लगने से ट्राले में घुस गई। जिसके चालक को भी पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।