सेजेस जंजगिरी में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण
सेजेस जंजगिरी में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कुम्हारी, 21 सितंबर। शनिवार को स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जंजगिरी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत पात्र 38 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया एवं जिन बच्चों ने तलवार बाजी में राज्य स्तर पर नाम रोशन किया उनका भी सम्मान किया गया।
4 बच्चों ने तलवार बाजी में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुए है जिसमें शाला विकास समिति अध्यक्ष रूपेश साहू , भागवताचार्य पंडित नारायण वैष्णव , नगर पालिका परिषद कुम्हारी सांसद प्रतिनिधि राजू निषाद , वरिष्ठ पार्षद लोकेश साहू , पार्षद लता साहू , पार्षद ममता साहू , ओमप्रकश साहू , मनहरण साहू , नरेश साहू , टीकाराम साहू , रामसिंह साहू , रामकुमार साहू , पुनीत साहू , मोजूराम साहू , देवनंदन साहू , पुनीत निषाद , ओमनी साहू , सुरेश साहू , बंशीराम साहू , दानी राम साहू , मोहित साहू , सागर निषाद एवं शाला परिवार से प्रभारी प्रिंसिपल मिनी गोपीनाथम, निखिल सर, सुधा रामटेके मेडम आदि स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रूपेश साहू, वरिष्ठ पार्षद लोकेश साहू, भागवताचार्य पंडित नारायण महाराज एवं सांसद प्रतिनिधि राजू निषाद ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कुम्हारी, 21 सितंबर। शनिवार को स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जंजगिरी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत पात्र 38 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया एवं जिन बच्चों ने तलवार बाजी में राज्य स्तर पर नाम रोशन किया उनका भी सम्मान किया गया।
4 बच्चों ने तलवार बाजी में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुए है जिसमें शाला विकास समिति अध्यक्ष रूपेश साहू , भागवताचार्य पंडित नारायण वैष्णव , नगर पालिका परिषद कुम्हारी सांसद प्रतिनिधि राजू निषाद , वरिष्ठ पार्षद लोकेश साहू , पार्षद लता साहू , पार्षद ममता साहू , ओमप्रकश साहू , मनहरण साहू , नरेश साहू , टीकाराम साहू , रामसिंह साहू , रामकुमार साहू , पुनीत साहू , मोजूराम साहू , देवनंदन साहू , पुनीत निषाद , ओमनी साहू , सुरेश साहू , बंशीराम साहू , दानी राम साहू , मोहित साहू , सागर निषाद एवं शाला परिवार से प्रभारी प्रिंसिपल मिनी गोपीनाथम, निखिल सर, सुधा रामटेके मेडम आदि स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रूपेश साहू, वरिष्ठ पार्षद लोकेश साहू, भागवताचार्य पंडित नारायण महाराज एवं सांसद प्रतिनिधि राजू निषाद ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।