शाजापुर में चाकूबाजी की घटना सामने आई:पीठ और चेहरे पर चोट; पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया
शाजापुर में चाकूबाजी की घटना सामने आई:पीठ और चेहरे पर चोट; पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया
शाजापुर के मुगलपुरा पायगा इलाके में सोमवार शाम चाकूबाजी की घटना हुई। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष से सोहेल अली (23), निवासी मुगलपुरा पायगा, ने अपनी मां रेहाना बी के साथ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोहेल ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे वह जग्गु भाई की आरा मशीन पर मौजूद था। इसी दौरान अरबाज पठान वहां आया और गाली-गलौच करने लगा। सोहेल के मना करने पर अरबाज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ और चेहरे पर चोटें आईं। जब सोहेल की मां रेहाना बी बीच-बचाव करने आईं, तो अरबाज के पिता शफीक उर्फ भय्यु पठान ने उन पर भी चाकू से हमला किया और मुक्के से वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आमिर खान और अयान खान मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दूसरे पक्ष से अरबाज पठान (26) ने अपने पिता शफीक खां के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अरबाज का आरोप है कि मकसूद अली और उसके बेटे सोहेल अली ने उसके साथ गाली-गलौच की। अरबाज के अनुसार, मकसूद और सोहेल ने उस पर डंडे से हमला किया। जब अरबाज के पिता शफीक खां बीच-बचाव करने आए, तो सोहेल ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में चोट आई। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस फिलहाल एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।
शाजापुर के मुगलपुरा पायगा इलाके में सोमवार शाम चाकूबाजी की घटना हुई। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष से सोहेल अली (23), निवासी मुगलपुरा पायगा, ने अपनी मां रेहाना बी के साथ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोहेल ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे वह जग्गु भाई की आरा मशीन पर मौजूद था। इसी दौरान अरबाज पठान वहां आया और गाली-गलौच करने लगा। सोहेल के मना करने पर अरबाज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ और चेहरे पर चोटें आईं। जब सोहेल की मां रेहाना बी बीच-बचाव करने आईं, तो अरबाज के पिता शफीक उर्फ भय्यु पठान ने उन पर भी चाकू से हमला किया और मुक्के से वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आमिर खान और अयान खान मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दूसरे पक्ष से अरबाज पठान (26) ने अपने पिता शफीक खां के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अरबाज का आरोप है कि मकसूद अली और उसके बेटे सोहेल अली ने उसके साथ गाली-गलौच की। अरबाज के अनुसार, मकसूद और सोहेल ने उस पर डंडे से हमला किया। जब अरबाज के पिता शफीक खां बीच-बचाव करने आए, तो सोहेल ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में चोट आई। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस फिलहाल एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।