रूस पर कहर बनकर टूटा यूक्रेन, आसमान से बरसाई मौत, 2 दिनों तक थमी रहीं सड़कें
रूस पर कहर बनकर टूटा यूक्रेन, आसमान से बरसाई मौत, 2 दिनों तक थमी रहीं सड़कें
क्रीमिया के सबसे बड़े शहर सेवस्तोपोल में हवाई हमले के सायरन बजते रहे और प्रायद्वीप को रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र से जोड़ने वाले पुल पर लगातार दूसरे दिन यातायात रोक दिया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने क्रीमिया के ऊपर 36 और क्रास्नोडार के ऊपर एक ड्रोन को रोका, जो हाल के दिनों में तीव्र यूक्रेनी हवाई हमलों के उभरते पैटर्न का हिस्सा है.
क्रीमिया के सबसे बड़े शहर सेवस्तोपोल में हवाई हमले के सायरन बजते रहे और प्रायद्वीप को रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र से जोड़ने वाले पुल पर लगातार दूसरे दिन यातायात रोक दिया गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने क्रीमिया के ऊपर 36 और क्रास्नोडार के ऊपर एक ड्रोन को रोका, जो हाल के दिनों में तीव्र यूक्रेनी हवाई हमलों के उभरते पैटर्न का हिस्सा है.