रीवा में अस्पताल से बाइक चोरी का VIDEO:लगातार चोरी की घटनाएं,सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल ; अधीक्षक बोले-चाक-चौबंद करने जा रहे व्यवस्था

रीवा संभाग का सबसे बड़ा संजय गांधी स्मृति अस्पताल चोरों का अड्डा बन चुका है। संजय गांधी अस्पताल से एक बार फिर बाइक चोरी का वीडियो सामने आया है। बताया गया कि मामला 2 सितंबर की रात का है। जिसका सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया। राहुल मिश्रा ने बताया कि मैं सिटी स्कैन का फॉर्म लेने के लिए बाइक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर अस्पताल के अंदर गया। 5 मिनट बाद वापस लौटा तो बाइक गायब थी। बहुत ढूंढने पर जब बाइक नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत की। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर मालूम चला कि बाइक चोर चुरा ले गया है। पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक खराब सीसीटीवी रिपेयर करवा दिए गए हैं। 2 सितंबर को रितू तिवारी नाम की महिला का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए। रितू तिवारी ने बताया कि मैं अस्पताल में खड़ी थी। तभी एक युवक आया और बोला कि एक्स रे वार्ड की तरफ चलने पर काम जल्दी हो जाएगा। मैं जैसे ही कुछ कदम चली। वो मेरे हाथ से मेरा मोबाइल छीनकर फरार हो गया। दो लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वो नहीं मिला। 12 अगस्त को ज्योति द्विवेदी नाम की महिला सिरमौर से रीवा अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए आई थी। ज्योति द्विवेदी ने बताया कि मैं पर्ची कटाने के लिए अपने घर से शहर आने के लिए पैसे इकठ्ठा करके आई थी। लेकिन चोरी होने के बाद मेरे पास घर जाने के लिए भी पैसे नहीं बचे। वहीं दूसरी महिला का पर्स भी चोरों ने पार कर दिया। 22 जुलाई को संजय गांधी अस्पताल के बच्चा वार्ड से राजमणि साकेत का मोबाइल चोरी हो गया। जो अब तक नहीं मिला। किसने चोरी किया इसका भी पता नहीं लग सका है। 15 जुलाई को एक चोर अस्पताल में मरीज के परिजन शिवकुमार साकेत का मोबाइल चोरी कर भागने की फिराक में था। लेकिन परिजनों को मोबाइल चोरी की भनक लग गई। जहां चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। 14 जुलाई को कौशल्या देवी पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद उसके शव को मर्च्युरी में रखवाया गया। लेकिन उसके गले से सोने का लॉकेट और पैरों से चांदी की पायल चोरी हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने कड़ी नाराजगी जताई थी। अस्पताल प्रबंधन से मामले की शिकायत भी की गई थी। पूरे मामले मे अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा का कहना है कि अभी 2 दिन पहले ही संभाग के कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की है। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लगातार कसौटी पर कसा जा रहा है। सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी मिले हैं। अभी 244 सीसीटीवी हैं जिनकी संख्या 300 की जाएगी। जो सीसीटीवी खराब थे,उन्हें बनवाया गया है। डीआईजी ने सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया और असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा की मॉनिटरिंग बड़ी स्क्रीन से होनी चाहिए। इसलिए मेडिकल कॉलेज के एक रूम बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन लगाकर प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी। दो से तीन कर्मचारी लगातार अस्पताल में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

रीवा में अस्पताल से बाइक चोरी का VIDEO:लगातार चोरी की घटनाएं,सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल ; अधीक्षक बोले-चाक-चौबंद करने जा रहे व्यवस्था
रीवा संभाग का सबसे बड़ा संजय गांधी स्मृति अस्पताल चोरों का अड्डा बन चुका है। संजय गांधी अस्पताल से एक बार फिर बाइक चोरी का वीडियो सामने आया है। बताया गया कि मामला 2 सितंबर की रात का है। जिसका सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया। राहुल मिश्रा ने बताया कि मैं सिटी स्कैन का फॉर्म लेने के लिए बाइक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर अस्पताल के अंदर गया। 5 मिनट बाद वापस लौटा तो बाइक गायब थी। बहुत ढूंढने पर जब बाइक नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत की। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर मालूम चला कि बाइक चोर चुरा ले गया है। पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक खराब सीसीटीवी रिपेयर करवा दिए गए हैं। 2 सितंबर को रितू तिवारी नाम की महिला का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए। रितू तिवारी ने बताया कि मैं अस्पताल में खड़ी थी। तभी एक युवक आया और बोला कि एक्स रे वार्ड की तरफ चलने पर काम जल्दी हो जाएगा। मैं जैसे ही कुछ कदम चली। वो मेरे हाथ से मेरा मोबाइल छीनकर फरार हो गया। दो लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वो नहीं मिला। 12 अगस्त को ज्योति द्विवेदी नाम की महिला सिरमौर से रीवा अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए आई थी। ज्योति द्विवेदी ने बताया कि मैं पर्ची कटाने के लिए अपने घर से शहर आने के लिए पैसे इकठ्ठा करके आई थी। लेकिन चोरी होने के बाद मेरे पास घर जाने के लिए भी पैसे नहीं बचे। वहीं दूसरी महिला का पर्स भी चोरों ने पार कर दिया। 22 जुलाई को संजय गांधी अस्पताल के बच्चा वार्ड से राजमणि साकेत का मोबाइल चोरी हो गया। जो अब तक नहीं मिला। किसने चोरी किया इसका भी पता नहीं लग सका है। 15 जुलाई को एक चोर अस्पताल में मरीज के परिजन शिवकुमार साकेत का मोबाइल चोरी कर भागने की फिराक में था। लेकिन परिजनों को मोबाइल चोरी की भनक लग गई। जहां चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। 14 जुलाई को कौशल्या देवी पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद उसके शव को मर्च्युरी में रखवाया गया। लेकिन उसके गले से सोने का लॉकेट और पैरों से चांदी की पायल चोरी हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने कड़ी नाराजगी जताई थी। अस्पताल प्रबंधन से मामले की शिकायत भी की गई थी। पूरे मामले मे अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा का कहना है कि अभी 2 दिन पहले ही संभाग के कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की है। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लगातार कसौटी पर कसा जा रहा है। सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी मिले हैं। अभी 244 सीसीटीवी हैं जिनकी संख्या 300 की जाएगी। जो सीसीटीवी खराब थे,उन्हें बनवाया गया है। डीआईजी ने सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया और असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा की मॉनिटरिंग बड़ी स्क्रीन से होनी चाहिए। इसलिए मेडिकल कॉलेज के एक रूम बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन लगाकर प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी। दो से तीन कर्मचारी लगातार अस्पताल में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे।