रामानन्द आश्रम गुफा मंदिर में श्रावणी उपाकर्म:सालभर की गलतियों के लिए दशविधि स्नान कर पहना नया यज्ञोपवीत

श्रावण पूर्णिमा के मौके पर शहर के मंदिरों और घाटों में आत्मशुद्धि के लिए ब्राह्मणों सहित अन्य लोगों ने सोमवार को श्रावणी उपाकर्म किए। जिसमें साल भर में हुई गलतियों के प्रायश्चित के लिए घाटों पर दशा विधि स्नान कर स्वयं का शुद्धिकरण किया। इसी के तहत भोपाल के लालघाटी स्थित रामानन्द आश्रम गुफा मंदिर में महंत रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में संस्कृत पाठशाला के छात्र, आचार्य एवं अन्य ब्राह्मणों ने प्रातः काल 8 बजे से श्रावणी उपाकर्म प्रारम्भ हुआ। जिसमें हमारे द्वारा वर्ष भर में किये गये ज्ञात अज्ञात पाप कर्म के प्रायश्चित के लिए प्रायश्चित संकल्प लिया गया। इसके उपरांत दशविधि स्नान किए और ऋषि पूजन कर नये यज्ञोपवीत धारण किए इसके बाद आरती हुई और सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

रामानन्द आश्रम गुफा मंदिर में श्रावणी उपाकर्म:सालभर की गलतियों के लिए दशविधि स्नान कर पहना नया यज्ञोपवीत
श्रावण पूर्णिमा के मौके पर शहर के मंदिरों और घाटों में आत्मशुद्धि के लिए ब्राह्मणों सहित अन्य लोगों ने सोमवार को श्रावणी उपाकर्म किए। जिसमें साल भर में हुई गलतियों के प्रायश्चित के लिए घाटों पर दशा विधि स्नान कर स्वयं का शुद्धिकरण किया। इसी के तहत भोपाल के लालघाटी स्थित रामानन्द आश्रम गुफा मंदिर में महंत रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में संस्कृत पाठशाला के छात्र, आचार्य एवं अन्य ब्राह्मणों ने प्रातः काल 8 बजे से श्रावणी उपाकर्म प्रारम्भ हुआ। जिसमें हमारे द्वारा वर्ष भर में किये गये ज्ञात अज्ञात पाप कर्म के प्रायश्चित के लिए प्रायश्चित संकल्प लिया गया। इसके उपरांत दशविधि स्नान किए और ऋषि पूजन कर नये यज्ञोपवीत धारण किए इसके बाद आरती हुई और सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।