महिला हिस्ट्रीशीटर ने इंस्पेक्टर बनकर कृष्णा हाइट्स में की डकैती

दो भाई-बहन, दोस्तों को बंधक बनाया, चाकू की नोक पर 2 लाख मांगे छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 17 नवंबर। कमल विहार के कृष्णा हाइट्स स्थित एक फ्लैट में देर रात युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट, धमकी, लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा, उसके भाई निखिल सचदेवा और उनके साथियों पर धमकी देने, पैसे वसूलने और सामान लूटने का आरोप लगाया है। पूजा स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर बताती रही। यह घटना 14 नवंबर की रात का है। इसमें पुलिस ने पूजा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। निखिल और उसका दोस्त करण साहू फरार है। पुलिस सोमवार शाम पूरे मामले का खुलासा करेगी। रोशिता तिर्की, उसकी बहन रिया तिर्की और अन्य परिजनों के साथ थाना मुजगहन पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह 14 नवंबर की रात करीब 12 बजे बीमार भाई अटल कुमार भगत के लिए खाना और कपड़े लेकर फ्लैट पहुँची थी। भाई को खाना देकर लौट रही थीं तभी लिफ्ट के पास तीन युवक और एक महिला मिले, जो नशे की हालत में थे। उन्होंने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए रोशिता और रिया से पूछताछ की और जब उन्होंने विरोध किया तो चारों ने दोनों बहनों को पकडक़र फ्लैट के कमरे में ले जाकर हाथ-मुक्का व बेल्ट से मारपीट की। मारपीट के दौरान जब अटल भगत, नवनीत कुजूर, आशीष तिर्की, अंकुश खल्खो, अनुराग तिर्की व अन्य बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने चाकू निकालकर अटल के गले पर रख दिया और आवाज लगाओगे तो जान से खत्म कर देंगे की धमकी दी। इसके बाद सभी को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया गया। रोशिता ने बताया कि मुख्य आरोपी पूजा सचदेवा और निखिल सचदेवा खुद को पुलिस बताकर धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांग की। जब उन्होंने पैसे नहीं होने की बात कही तो, रिया तिर्की के पर्स से 7,000 नवनीत कुजूर के एटीएम से 9,000, आवेदिका का आई फोन एटीएम कार्ड, आधार, पैन, अनुराग तिर्की की बाइक, रितिक लकड़ा का लैपटॉप कमरे का गैस सिलेंडर सब कुछ जबरदस्ती ले गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(2), 74 एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले की जांच जारी है।

महिला हिस्ट्रीशीटर ने इंस्पेक्टर बनकर कृष्णा हाइट्स में की डकैती
दो भाई-बहन, दोस्तों को बंधक बनाया, चाकू की नोक पर 2 लाख मांगे छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 17 नवंबर। कमल विहार के कृष्णा हाइट्स स्थित एक फ्लैट में देर रात युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट, धमकी, लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा, उसके भाई निखिल सचदेवा और उनके साथियों पर धमकी देने, पैसे वसूलने और सामान लूटने का आरोप लगाया है। पूजा स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर बताती रही। यह घटना 14 नवंबर की रात का है। इसमें पुलिस ने पूजा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। निखिल और उसका दोस्त करण साहू फरार है। पुलिस सोमवार शाम पूरे मामले का खुलासा करेगी। रोशिता तिर्की, उसकी बहन रिया तिर्की और अन्य परिजनों के साथ थाना मुजगहन पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह 14 नवंबर की रात करीब 12 बजे बीमार भाई अटल कुमार भगत के लिए खाना और कपड़े लेकर फ्लैट पहुँची थी। भाई को खाना देकर लौट रही थीं तभी लिफ्ट के पास तीन युवक और एक महिला मिले, जो नशे की हालत में थे। उन्होंने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए रोशिता और रिया से पूछताछ की और जब उन्होंने विरोध किया तो चारों ने दोनों बहनों को पकडक़र फ्लैट के कमरे में ले जाकर हाथ-मुक्का व बेल्ट से मारपीट की। मारपीट के दौरान जब अटल भगत, नवनीत कुजूर, आशीष तिर्की, अंकुश खल्खो, अनुराग तिर्की व अन्य बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने चाकू निकालकर अटल के गले पर रख दिया और आवाज लगाओगे तो जान से खत्म कर देंगे की धमकी दी। इसके बाद सभी को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया गया। रोशिता ने बताया कि मुख्य आरोपी पूजा सचदेवा और निखिल सचदेवा खुद को पुलिस बताकर धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांग की। जब उन्होंने पैसे नहीं होने की बात कही तो, रिया तिर्की के पर्स से 7,000 नवनीत कुजूर के एटीएम से 9,000, आवेदिका का आई फोन एटीएम कार्ड, आधार, पैन, अनुराग तिर्की की बाइक, रितिक लकड़ा का लैपटॉप कमरे का गैस सिलेंडर सब कुछ जबरदस्ती ले गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(2), 74 एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले की जांच जारी है।