मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों पर था 7 लाख का ईनाम, हुई शिनाख्त
मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों पर था 7 लाख का ईनाम, हुई शिनाख्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 13 अप्रैल। शनिवार की सुबह इंद्रावती क्षेत्र के माड़ के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त करते हुए तीनों पर सात लाख का ईनाम घोषित होने की बात कही है। वहीं घटनास्थल से दो 12 बोर रायफल, 5 राउंड, सिंगल शार्ट 315 रायफल एक , 4 राउंड व विस्फोटक व नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, दवाइयां व अन्य रोजमर्रा के सामान बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर व दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त 5 लाख के ईनामी एसीएम माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर अनिल पुनेम, 1 लाख के ईनामी माटवाड़ा एलओएस सदस्य पालो पोडिय़ाम व 1 लाख के ईनामी माटवाडा एलओएस सदस्य दीवान मडक़म के रूप में कई गई है।
पुलिस ने बताया कि अनिल पुनेम केखिलाफ़ गंगालुर थाना मिरतुर भैरमगढ़ व जांगला में विभिन्न धाराओं में 20 आपराधिक मामला पंजीबद्ध है। इसके अलावा जिला दंतेवाड़ा के बारसूर में 2 मामला पंजीबद्ध है। बीजापुर जिला में इसके विरुद्ध 5 स्थाई वारंट लंबित है। वही पालो पोडिय़ाम पर जांगला मिरतुर भैरमगढ़ व गंगालुर में 5 स्थाई मामला पंजीबद्ध है।
इसी तरह दीवान मडक़म पर 4 मामला पंजीबद्ध है। घटनास्थल से दो 12 बोर, 5 राउंड, सिंगल शॉट 315 1 नग, 4 राउंड, विस्फोटक सामग्री नक्सली वर्दी नक्सली साहित्य दवाइयां व रोजमर्रा की समाग्री बरामद की गई है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 13 अप्रैल। शनिवार की सुबह इंद्रावती क्षेत्र के माड़ के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त करते हुए तीनों पर सात लाख का ईनाम घोषित होने की बात कही है। वहीं घटनास्थल से दो 12 बोर रायफल, 5 राउंड, सिंगल शार्ट 315 रायफल एक , 4 राउंड व विस्फोटक व नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, दवाइयां व अन्य रोजमर्रा के सामान बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर व दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त 5 लाख के ईनामी एसीएम माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर अनिल पुनेम, 1 लाख के ईनामी माटवाड़ा एलओएस सदस्य पालो पोडिय़ाम व 1 लाख के ईनामी माटवाडा एलओएस सदस्य दीवान मडक़म के रूप में कई गई है।
पुलिस ने बताया कि अनिल पुनेम केखिलाफ़ गंगालुर थाना मिरतुर भैरमगढ़ व जांगला में विभिन्न धाराओं में 20 आपराधिक मामला पंजीबद्ध है। इसके अलावा जिला दंतेवाड़ा के बारसूर में 2 मामला पंजीबद्ध है। बीजापुर जिला में इसके विरुद्ध 5 स्थाई वारंट लंबित है। वही पालो पोडिय़ाम पर जांगला मिरतुर भैरमगढ़ व गंगालुर में 5 स्थाई मामला पंजीबद्ध है।
इसी तरह दीवान मडक़म पर 4 मामला पंजीबद्ध है। घटनास्थल से दो 12 बोर, 5 राउंड, सिंगल शॉट 315 1 नग, 4 राउंड, विस्फोटक सामग्री नक्सली वर्दी नक्सली साहित्य दवाइयां व रोजमर्रा की समाग्री बरामद की गई है।