बुरहानपुर में अब 67 पर एफआईआर:मेले की अनुमति लेकर पाड़ों की टक्कर कराने पर 5 आयोजकों, 62 पाड़ा मालिकों पर केस
बुरहानपुर में अब 67 पर एफआईआर:मेले की अनुमति लेकर पाड़ों की टक्कर कराने पर 5 आयोजकों, 62 पाड़ा मालिकों पर केस
शाहपुर क्षेत्र में तीसरी बार पाड़ों की टक्कर आयोजित करने पर पुलिस ने 67 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें मेला समिति अध्यक्ष सहित 5 लोग व 62 पाड़ा मालिक शामिल हैं। गौरतलब है कि पुलिस की समझाइश के बाद भी बुधवार को ग्राम बोदरली में पाड़ों की टक्कर आयोजित हुई। यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। कई जगह बाइक आदि साधनों से जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका भी, लेकिन फिर भी कई लोग टक्कर देखने पहुंचे। हजारों की संख्या में लोग यहां जमा हुए। शाहपुर क्षेत्र में ही हेलों(पाड़ों) के बीच टक्कर कराए जाने के मामले में पुलिस ने इससे पहले 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पहले शाहपुर में 9 मेला आयोजकों पर केस दर्ज किया गया था तो वहीं दूसरी बार फोफनार में टक्कर होने पर 11 मेला आयोजकों और हेला मालिकों पर भी केस दर्ज किया गया। वहीं अब ग्राम बोदरली में भी बुधवार को मेला आयोजित हुआ। पुलिस ने 67 लोगों पर केस दर्ज किया। बोदरली में मेले की अनुमति ली थी, लेकिन इस दौरान पाड़ों की टक्कर आयोजित हुई जबकि इसे लेकर पुलिस ने मंगलवार को मेला आयोजन समिति की बैठक लेकर ताकीद की थी कि वह हेला टक्कर नहीं कराएं। अगर ऐसा किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जिला दंडाधिकारी का आदेश भी बताया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि इसमें दुर्घटना की आशंका रहती है। अगर फिर भी ऐसा होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोमवार को हेलों की टक्कर के दौरान भगदड़ की स्थिति भी मची थी। इस दौरान एक युवक का पैर भी टूट गया था। इसके बाद शाहपुर पुलिस ने आयोजक, हेला मालिकों सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया 67 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन 67 हेला मालिकों और आयोजकों के खिलाफ दर्ज किया गया केस
आयोजक-
1- रामेश्वर पिता गुरदयार राठौर निवासी ग्राम बोदरली, 2- सुधाकर पिता बाबुराव पदमे ग्राम बोदरली 3- किरण पिता जयराम सुर्यवंशी ग्राम बोदरली 4- संजय पिता दिगम्बर पराडकर ग्राम बोदरली 5- जीवन पिता विश्वनाथ पाटील ग्राम बोदरली इन लोगों ने 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम बोदरली मे मेले के आयोजन की अनुमति ली, लेकिन मेले में हेलों को लड़वाया। भारी संख्या में भीड़ जमा हुई। यह हेला मालिक जिन पर एफआईआर 1- सलमान पिता दरबार 20 साल निवासी सिरपुर 2- सागर पिता बाडु मेढे 22 साल निवासी लोनी 3- शेख सद्दाम पिता शेक रहमान 30 साल निवासी जैनाबाद 4-मुबारक पिता साहिबु 22 साल निवासी सेलगांव 5- दीपक पिता राजेन्द्र निवाडे 23 साल बडझिरी 6- बाबुलाल पिता शंकर पाटील निवासी डोगरगांव 7- रुपेश पिता सरजीत नायर निवासी ग्राम सेलगांव 8- विनायक पिता प्रेमसिंग पवार निवासी डोंगरगाँव 917 9 सुरज पिता बाबुसिंग जाधव सिरपुर 10- नानकदास पिता फतेदास बंजारा निवासी शंकरपुरा 11 पवन पिता आसाराम चौहान निवासी ग्राम बोरगांव 12- शेख भुरा पिता शेख करीम निवासी भारत टाकीज बुरहानपुर 13-फैजान पिता मेहमुद खान निवासी सिरपुर 14- रमन पिता मिश्रीलाल चौहान बलवार टेकरी जैनाबाद 15- शांताराम पिता नरसिंग गोसाई रायगांव शंकरनगर 16- संजय पिता अशोक इंगले निवासी जैनाबाद 17- विजय पिता रमेस गणेश निवासी फोपनार 18- संजय पिता जय यादव निवासी रास्तीपुरा बुरहानपुर 19- अजय पिता कैलाश महाजन निवासी लोधीपुरा 20- महेन्द्र पिता अशोक चौधरी निवासी ग्राम बोदरली 21-सिताब पिता दल्लु तडवी निवासी ग्राम मोहद 22- देशमुख पिता श्रीचन्द राठौर 32 साल निवासी बोरगांव चिडियापानी 23- दीपक पिता राजेन्द्र निमाडे 24 साल निवासी शाहपुर 24- शनि पिता माणिक सिरतुरे 20 साल निवासी सांडस खुर्द 25- पंकज पिता माधव मेढे निवासी ग्राम धामनगांव 26- नसीर पिता बेलदार तडवी निवास ग्राम मोहद 27- मायाराम पिता मारु जाधव 55 निवासी ग्राम बोदरली 28- उदयसिंह पिता भावसिंह बारेला 60 निवासी ग्राम बडझिरी 29- रज्जाक पिता बिट्ट गोली 30 निवासी जैनाबाद 30-संतोष पिता गोटिया राठौर 50 निवासी बाडाटांडा 31- नाशिक पिता बबलु पाटील 23 निवासी लोनी 32- सचिन पिता अर्जुन बारी 27 निवासी ग्राम बंभाडा 33- उमराव पिता चंदरसिंग पाटील 55 निवासी ग्राम मालवीर 34- कैलाश पिता छगन बैनीवाल 55 निवासी बलवार टेकरी 35- अब्दुल पिता किताब तडवी 24 निवासी ग्राम तुरकगुराडा 36- प्रमोद पिता गोविंदा पांडे 38 वार्ड क्र. 10 शाहपुर 37- पीरु खां पिता कुदरत खां 38 निवासी रईपुरा 38- दरबार पिता त्रिलोकचंद पवार 50 निवासी सांडस खुर्द 39- विनोद पिता नवल अलावे 35 निवासी वार्ड क्र. 06 शाहपुर 40-प्रमोद पिता भास्कर तायडे 23 साल ग्राम अडगांव 41- आकास पिता छोटु छाकुर 21 निवासी जैनाबाद 42- हसीन पिता हुसैन तडवी 24 साल इच्छापुर 43- रिंकु पिता संजय दरबार उम्र 26 साल वार्ड क्र. 10 शाहपुर 44- साहिल पिता लतिफ 18 निवासी फोपनार 45- मो.जावीद पिता मो. आबिद 24 साल निवासी आजाद नगर बुरहानपुर 46- विठ्ठल पिता किशन महाजन 35 निवासी वार्ड क्र. 11 शाहपुर 47- दिनकर पिता बाजीराव कोली 40 निवासी दही हांडी 48- योगेश पिता नगीन महाजन 23 निवासी टिटगांव थाना शिकारपुरा 49- पवन पिता कासीनाथ महाजन 21 निवासी लोधीपुरा थाना गणपतिनाका 50- मुख्तार पिता सत्तार 35 निवासी खैराती बाजार बुरहानपुर 51- दीपक पिता विलास 30 निवासी गुलई 52- हरीराम पिता हिरालाल 36 साल निवासी नागझिरी थाना खकनार 53- रोहित पिता शंकर माविस्कर 20 साल निवासी डोईफोडिया 54- इरफान पिता एहमद शाह 24 साल निवासी जैनाबाद 55- फरीद पिता रसीद खां 40 साल निवासी दर्यापुर 56- बसंत पिता जगराम चौहान 45 साल निवासी बोदरली 57- राशिक पिता मो. आसिफ 21 साल शनवारा बुरहानपुर 58- रामदास पिता नारायण पाटील 27 निवासी रेहटा 59- अंकुश पिता तेजराम पाटील 21 साल निवासी बोदरली 60-शेख इरफान पिता शेख लाडले 30 निवासी बड़ा जैनाबाद 61- वर्मा पिता बल्लू चौहान 25 साल निवासी ग्राम खारी 62- प्रदीप पिता गणेश गीरी 21 साल निवासी डोईफोडिया आरोपियों के खिलाफ धारा 223, 125, 3(5), धारा 11(1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवा
शाहपुर क्षेत्र में तीसरी बार पाड़ों की टक्कर आयोजित करने पर पुलिस ने 67 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें मेला समिति अध्यक्ष सहित 5 लोग व 62 पाड़ा मालिक शामिल हैं। गौरतलब है कि पुलिस की समझाइश के बाद भी बुधवार को ग्राम बोदरली में पाड़ों की टक्कर आयोजित हुई। यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। कई जगह बाइक आदि साधनों से जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका भी, लेकिन फिर भी कई लोग टक्कर देखने पहुंचे। हजारों की संख्या में लोग यहां जमा हुए। शाहपुर क्षेत्र में ही हेलों(पाड़ों) के बीच टक्कर कराए जाने के मामले में पुलिस ने इससे पहले 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पहले शाहपुर में 9 मेला आयोजकों पर केस दर्ज किया गया था तो वहीं दूसरी बार फोफनार में टक्कर होने पर 11 मेला आयोजकों और हेला मालिकों पर भी केस दर्ज किया गया। वहीं अब ग्राम बोदरली में भी बुधवार को मेला आयोजित हुआ। पुलिस ने 67 लोगों पर केस दर्ज किया। बोदरली में मेले की अनुमति ली थी, लेकिन इस दौरान पाड़ों की टक्कर आयोजित हुई जबकि इसे लेकर पुलिस ने मंगलवार को मेला आयोजन समिति की बैठक लेकर ताकीद की थी कि वह हेला टक्कर नहीं कराएं। अगर ऐसा किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जिला दंडाधिकारी का आदेश भी बताया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि इसमें दुर्घटना की आशंका रहती है। अगर फिर भी ऐसा होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोमवार को हेलों की टक्कर के दौरान भगदड़ की स्थिति भी मची थी। इस दौरान एक युवक का पैर भी टूट गया था। इसके बाद शाहपुर पुलिस ने आयोजक, हेला मालिकों सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया 67 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन 67 हेला मालिकों और आयोजकों के खिलाफ दर्ज किया गया केस
आयोजक-
1- रामेश्वर पिता गुरदयार राठौर निवासी ग्राम बोदरली, 2- सुधाकर पिता बाबुराव पदमे ग्राम बोदरली 3- किरण पिता जयराम सुर्यवंशी ग्राम बोदरली 4- संजय पिता दिगम्बर पराडकर ग्राम बोदरली 5- जीवन पिता विश्वनाथ पाटील ग्राम बोदरली इन लोगों ने 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम बोदरली मे मेले के आयोजन की अनुमति ली, लेकिन मेले में हेलों को लड़वाया। भारी संख्या में भीड़ जमा हुई। यह हेला मालिक जिन पर एफआईआर 1- सलमान पिता दरबार 20 साल निवासी सिरपुर 2- सागर पिता बाडु मेढे 22 साल निवासी लोनी 3- शेख सद्दाम पिता शेक रहमान 30 साल निवासी जैनाबाद 4-मुबारक पिता साहिबु 22 साल निवासी सेलगांव 5- दीपक पिता राजेन्द्र निवाडे 23 साल बडझिरी 6- बाबुलाल पिता शंकर पाटील निवासी डोगरगांव 7- रुपेश पिता सरजीत नायर निवासी ग्राम सेलगांव 8- विनायक पिता प्रेमसिंग पवार निवासी डोंगरगाँव 917 9 सुरज पिता बाबुसिंग जाधव सिरपुर 10- नानकदास पिता फतेदास बंजारा निवासी शंकरपुरा 11 पवन पिता आसाराम चौहान निवासी ग्राम बोरगांव 12- शेख भुरा पिता शेख करीम निवासी भारत टाकीज बुरहानपुर 13-फैजान पिता मेहमुद खान निवासी सिरपुर 14- रमन पिता मिश्रीलाल चौहान बलवार टेकरी जैनाबाद 15- शांताराम पिता नरसिंग गोसाई रायगांव शंकरनगर 16- संजय पिता अशोक इंगले निवासी जैनाबाद 17- विजय पिता रमेस गणेश निवासी फोपनार 18- संजय पिता जय यादव निवासी रास्तीपुरा बुरहानपुर 19- अजय पिता कैलाश महाजन निवासी लोधीपुरा 20- महेन्द्र पिता अशोक चौधरी निवासी ग्राम बोदरली 21-सिताब पिता दल्लु तडवी निवासी ग्राम मोहद 22- देशमुख पिता श्रीचन्द राठौर 32 साल निवासी बोरगांव चिडियापानी 23- दीपक पिता राजेन्द्र निमाडे 24 साल निवासी शाहपुर 24- शनि पिता माणिक सिरतुरे 20 साल निवासी सांडस खुर्द 25- पंकज पिता माधव मेढे निवासी ग्राम धामनगांव 26- नसीर पिता बेलदार तडवी निवास ग्राम मोहद 27- मायाराम पिता मारु जाधव 55 निवासी ग्राम बोदरली 28- उदयसिंह पिता भावसिंह बारेला 60 निवासी ग्राम बडझिरी 29- रज्जाक पिता बिट्ट गोली 30 निवासी जैनाबाद 30-संतोष पिता गोटिया राठौर 50 निवासी बाडाटांडा 31- नाशिक पिता बबलु पाटील 23 निवासी लोनी 32- सचिन पिता अर्जुन बारी 27 निवासी ग्राम बंभाडा 33- उमराव पिता चंदरसिंग पाटील 55 निवासी ग्राम मालवीर 34- कैलाश पिता छगन बैनीवाल 55 निवासी बलवार टेकरी 35- अब्दुल पिता किताब तडवी 24 निवासी ग्राम तुरकगुराडा 36- प्रमोद पिता गोविंदा पांडे 38 वार्ड क्र. 10 शाहपुर 37- पीरु खां पिता कुदरत खां 38 निवासी रईपुरा 38- दरबार पिता त्रिलोकचंद पवार 50 निवासी सांडस खुर्द 39- विनोद पिता नवल अलावे 35 निवासी वार्ड क्र. 06 शाहपुर 40-प्रमोद पिता भास्कर तायडे 23 साल ग्राम अडगांव 41- आकास पिता छोटु छाकुर 21 निवासी जैनाबाद 42- हसीन पिता हुसैन तडवी 24 साल इच्छापुर 43- रिंकु पिता संजय दरबार उम्र 26 साल वार्ड क्र. 10 शाहपुर 44- साहिल पिता लतिफ 18 निवासी फोपनार 45- मो.जावीद पिता मो. आबिद 24 साल निवासी आजाद नगर बुरहानपुर 46- विठ्ठल पिता किशन महाजन 35 निवासी वार्ड क्र. 11 शाहपुर 47- दिनकर पिता बाजीराव कोली 40 निवासी दही हांडी 48- योगेश पिता नगीन महाजन 23 निवासी टिटगांव थाना शिकारपुरा 49- पवन पिता कासीनाथ महाजन 21 निवासी लोधीपुरा थाना गणपतिनाका 50- मुख्तार पिता सत्तार 35 निवासी खैराती बाजार बुरहानपुर 51- दीपक पिता विलास 30 निवासी गुलई 52- हरीराम पिता हिरालाल 36 साल निवासी नागझिरी थाना खकनार 53- रोहित पिता शंकर माविस्कर 20 साल निवासी डोईफोडिया 54- इरफान पिता एहमद शाह 24 साल निवासी जैनाबाद 55- फरीद पिता रसीद खां 40 साल निवासी दर्यापुर 56- बसंत पिता जगराम चौहान 45 साल निवासी बोदरली 57- राशिक पिता मो. आसिफ 21 साल शनवारा बुरहानपुर 58- रामदास पिता नारायण पाटील 27 निवासी रेहटा 59- अंकुश पिता तेजराम पाटील 21 साल निवासी बोदरली 60-शेख इरफान पिता शेख लाडले 30 निवासी बड़ा जैनाबाद 61- वर्मा पिता बल्लू चौहान 25 साल निवासी ग्राम खारी 62- प्रदीप पिता गणेश गीरी 21 साल निवासी डोईफोडिया आरोपियों के खिलाफ धारा 223, 125, 3(5), धारा 11(1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस बनाया गया।