बाकड़ी से हिवरा फाटा तक रोड खराब:ग्रामीण बोले- हर बार जनप्रतिनिधियों से सिर्फ मिलता है आश्वासन

बाकड़ी से हिवरा फाटा तक रोड खराब है। इसे लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूली विद्यार्थियों को भी खासी दिक्कतें होती है। बारिश में कीचड़ होने से आवागमन में वाहन चालक दिक्कत उठाते हैं। वाहन स्लिप होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से भी कई बार मांग की गई है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। बाकड़ी निवासी ईश्वर भास्कर ने कहा- चुनाव के समय नेता आश्वासन देकर जाते हैं, लेकिन बाद में कोई पलटकर नहीं देखता। बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह रोज बाकड़ी से हिवरा तक जाता है। बारिश में समस्या बढ़ जाती है। जल्द रोड बनाया जाना चाहिए। पंचायत सचिव बोले- हमारे अंडर में नहीं रोड ग्राम पंचायत बाकड़ी के सचिव जितेंद्र तायड़े ने कहा रोड हमारे अंडर में नहीं। इसका निर्माण दो साल पहले लोक निर्माण विभाग या प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत शुरू हुआ था, लेकिन दो पुलिया बनाकर बीच का रास्ता छोड़ दिया गया। हमें हर साल खरवा डलवाना पड़ता है। इस साल भी बारिश में 70-80 ट्राली खरवा डलवाना पड़ा। ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। यह रोड बाकड़ी वन चौकी से पटेल ढाना होते हुए हिवरा तक जाता है।

बाकड़ी से हिवरा फाटा तक रोड खराब:ग्रामीण बोले- हर बार जनप्रतिनिधियों से सिर्फ मिलता है आश्वासन
बाकड़ी से हिवरा फाटा तक रोड खराब है। इसे लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूली विद्यार्थियों को भी खासी दिक्कतें होती है। बारिश में कीचड़ होने से आवागमन में वाहन चालक दिक्कत उठाते हैं। वाहन स्लिप होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से भी कई बार मांग की गई है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। बाकड़ी निवासी ईश्वर भास्कर ने कहा- चुनाव के समय नेता आश्वासन देकर जाते हैं, लेकिन बाद में कोई पलटकर नहीं देखता। बारिश के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह रोज बाकड़ी से हिवरा तक जाता है। बारिश में समस्या बढ़ जाती है। जल्द रोड बनाया जाना चाहिए। पंचायत सचिव बोले- हमारे अंडर में नहीं रोड ग्राम पंचायत बाकड़ी के सचिव जितेंद्र तायड़े ने कहा रोड हमारे अंडर में नहीं। इसका निर्माण दो साल पहले लोक निर्माण विभाग या प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत शुरू हुआ था, लेकिन दो पुलिया बनाकर बीच का रास्ता छोड़ दिया गया। हमें हर साल खरवा डलवाना पड़ता है। इस साल भी बारिश में 70-80 ट्राली खरवा डलवाना पड़ा। ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। यह रोड बाकड़ी वन चौकी से पटेल ढाना होते हुए हिवरा तक जाता है।