प्रगति कॉलेज वेलकम पार्टी की धूम और उज्जवल भविष्य कामना

रायपुर, 6 सितंबर। प्रगति कॉलेज ने बताया कि नवीन प्रवेश लेने वाले सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का फ्रेशर्स-डे मनाते हुए स्वागत किया गया, कार्यक्रम की शुरूवात में रैम्प वाक से किया गया। जिसमें डीजे और ढोल के धुन और मस्ती भरे माहौल में प्रगति कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग एवं कम्प्यूटर सांइस विभाग के सीनियरो ने अपने जूनियरों का उनके नए सत्र में स्वागत किया, अवसर था वेलकम पार्टी का। प्रगति कॉलेज कैम्पस में आयोजित इस पार्टी का प्रारंभ प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्राचार्या ने बताया कि अनुशासन में रहकर समय के मूल्य को समझते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करें और साथ ही विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविश्य की षुभकामनाएं दिये। कम्प्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी ने कार्यो को नियोजन अनुसार समय पर कैसे किया जाता है यहां विद्यार्थियों को बताया गया, और उनके उज्जवल भविश्य की षुभकामनाएं दिये। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.राम कृष्ण राव ने कहा कि विद्यार्थियों को कोई भी कार्य करने से पहले एक प्रबंध या कार्य का रूप रेखा बनाकर करने से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविश्य की षुभकामनाएं दिये। कॉलेज ने बताया कि इस अवसर पर जुनियरों के इन्ट्रो, नृत्य, गीत और हास्य प्रसंगों ने सीनियर्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

प्रगति कॉलेज वेलकम पार्टी की धूम और उज्जवल भविष्य कामना
रायपुर, 6 सितंबर। प्रगति कॉलेज ने बताया कि नवीन प्रवेश लेने वाले सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का फ्रेशर्स-डे मनाते हुए स्वागत किया गया, कार्यक्रम की शुरूवात में रैम्प वाक से किया गया। जिसमें डीजे और ढोल के धुन और मस्ती भरे माहौल में प्रगति कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग एवं कम्प्यूटर सांइस विभाग के सीनियरो ने अपने जूनियरों का उनके नए सत्र में स्वागत किया, अवसर था वेलकम पार्टी का। प्रगति कॉलेज कैम्पस में आयोजित इस पार्टी का प्रारंभ प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्राचार्या ने बताया कि अनुशासन में रहकर समय के मूल्य को समझते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करें और साथ ही विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविश्य की षुभकामनाएं दिये। कम्प्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी ने कार्यो को नियोजन अनुसार समय पर कैसे किया जाता है यहां विद्यार्थियों को बताया गया, और उनके उज्जवल भविश्य की षुभकामनाएं दिये। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.राम कृष्ण राव ने कहा कि विद्यार्थियों को कोई भी कार्य करने से पहले एक प्रबंध या कार्य का रूप रेखा बनाकर करने से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविश्य की षुभकामनाएं दिये। कॉलेज ने बताया कि इस अवसर पर जुनियरों के इन्ट्रो, नृत्य, गीत और हास्य प्रसंगों ने सीनियर्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।