प्रगति कॉलेज में वर्कशाप ऑन सेल्फ मोटीवेशन प्रोग्राम आयोजित

रायपुर, 2 अगस्त। प्रगति कॉलेज ने बताया कि शिक्षा और जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वर्कशाप ऑन सेल्फ मोटीवेशन प्रोग्राम का आयोजन सम्पंन हुआ। इस प्रोग्राम के मुख्य वक्ता के रूप में अमृता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अयुध विश्वविद्यालय की समन्वयक ब्रम्हचारिणी अमृतात्मिका चैतन्य और ब्रम्हचारिणी निसीमा ने किया। कुशाभाऊ ठाकरे जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। कॉलेज ने बताया किइस कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं का शरीर, मन और बुद्वि के प्रंबधन के बारे में जानकारी देना था, योग एवं चैतन्य दर्शन के मनोचिकित्सा के माध्यम से जीवन को सुखी निरोगी बना सकते है। इसके अलावा साथ ही शिक्षक अधिक उत्तरदायी है,दूसरे विभाग की तुलना में भी कहा और मनुष्य को अपना मस्तिक एंव विचारों का प्रंबधन स्वंय करना होता है और अपने मस्तिक को अध्यात्म से जोडऩे की बात कही गई, तथा कहा कि मेडिटेशन करने से तनाव को दूर किया जा सकता है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को सच्ची सफलता और धर्म के मार्ग पर आगे बढऩे के सही तरीका के बारे में जानकारी दी।

प्रगति कॉलेज में वर्कशाप ऑन सेल्फ मोटीवेशन प्रोग्राम आयोजित
रायपुर, 2 अगस्त। प्रगति कॉलेज ने बताया कि शिक्षा और जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वर्कशाप ऑन सेल्फ मोटीवेशन प्रोग्राम का आयोजन सम्पंन हुआ। इस प्रोग्राम के मुख्य वक्ता के रूप में अमृता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अयुध विश्वविद्यालय की समन्वयक ब्रम्हचारिणी अमृतात्मिका चैतन्य और ब्रम्हचारिणी निसीमा ने किया। कुशाभाऊ ठाकरे जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। कॉलेज ने बताया किइस कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं का शरीर, मन और बुद्वि के प्रंबधन के बारे में जानकारी देना था, योग एवं चैतन्य दर्शन के मनोचिकित्सा के माध्यम से जीवन को सुखी निरोगी बना सकते है। इसके अलावा साथ ही शिक्षक अधिक उत्तरदायी है,दूसरे विभाग की तुलना में भी कहा और मनुष्य को अपना मस्तिक एंव विचारों का प्रंबधन स्वंय करना होता है और अपने मस्तिक को अध्यात्म से जोडऩे की बात कही गई, तथा कहा कि मेडिटेशन करने से तनाव को दूर किया जा सकता है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को सच्ची सफलता और धर्म के मार्ग पर आगे बढऩे के सही तरीका के बारे में जानकारी दी।