पढ़िए कब होगा मप्र सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव | MP ELECTION DATE

पढ़िए कब होगा मप्र सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव | MP ELECTION DATE

पढ़िए कब होगा मप्र सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव | MP ELECTION DATE

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं मिजोरम में विधानसभा चुनाव का माहौल बन चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित राहुल गांधी के दौरे भी शुरू हो गए हैं। राज्यों में दावेदारों के जनसंपर्क तक शुरू हो चुके हैं। अब बस इंतजार है तो निर्वाचन आयोग द्वारा किए जाने वाले चुनाव के ऐलान का। खबर आ रही है कि भारत निर्वाचन आयोग 05 अक्टूबर को चुनाव का ऐलान कर सकता है। हालांकि अभी यह नहीं तय किया जा सका है कि प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होगा।


नवम्बर में होगी वोटिंग, दिसम्बर में नतीजे
सूत्रों की मानें तो नवम्बर के आखिर तक चारों राज्यों के चुनाव अलग-अलग चरणों में संपन्न कराये जा सकते हैं। जबकि दिसंबर की शुरूआत में ही चुनाव परिणाम डिक्लेयर कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नई विधानसभा का गठन सात जनवरी तक होना है।


ये हैं मप्र चुनाव कार्यक्रम की तारीखें
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि 02.11.2018 (शुक्रवार)
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 09.11.2018 (शुक्रवार)
नामांकन पत्रों की जांच 12.11.2018 (सोमवार)
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14.11.2018 (बुधवार)
मतदान की तिथि 28.11.2018 (बुधवार)
मतगणना 11.12.2018 (मंगलवार)
तिथि जिससे पहले चुनाव पूरा कराया जाएगा 13.12.2018 (गुरूवार)
चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। 
कुल सीटें: 230
चुनाव होंगे: 230