नशे के खिलाफ जबलपुर आईजी का अभियान:एक हफ्ते में पकड़े 100 से ज्यादा आरोपी, इंजेक्शन-स्मैक-गांजा सहित कई वाहन भी जब्त
नशे के खिलाफ जबलपुर आईजी का अभियान:एक हफ्ते में पकड़े 100 से ज्यादा आरोपी, इंजेक्शन-स्मैक-गांजा सहित कई वाहन भी जब्त
जबलपुर में तेजी से फल-फूल रहे अवैध शराब, गांजे और नशीले इंजेक्शन को लेकर रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने सख्ती दिखाई है। जोन के सभी एसपी के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जबलपुर सहित कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुणा में बीते एक सप्ताह के अंदर 100 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा, स्मैक, नशीले इंजेक्शन सहित वाहन भी जब्त किए है। आईजी ने रेंज के एसपी को निर्देश दिए है कि अवैध मादक पदार्थों बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहे। दरअसल, जबलपुर में नशीले इंजेक्शन और गांजे का अवैध व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। एक माह पहले जबलपुर पुलिस ने 11 लाख की कीमत के 18 हजार नशीले इंजेक्शन जब्त किए थे। पुलिस ने मामले में सरगना महेश विश्वकर्मा सहित उसके कई आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की थी। जबलपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से जबलपुर आ रही एक कार से 52 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया था। रेंज आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि 15 नवंबर से अवैध मादक पदार्थों के लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 93 अपराध में 109 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अभी तक 190 किलो गांजा, 57 ग्राम स्मैक, इसके साथ ही बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले 1 कार, 1 ट्रक और कई दो पहिया वाहन जब्त किए है। आईजी ने बताया कि जो भी नशीले पदार्थों का व्यापार करते है, उनके खिलाफ सतत कार्रवाई जारी रहेगी। आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि- अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी एसपी को कहा गया है। पुराने 4-5 सालों का डेटा उन अपराधियों का तैयार किया गया है जो इस व्यापार में लिप्त है।
जबलपुर में तेजी से फल-फूल रहे अवैध शराब, गांजे और नशीले इंजेक्शन को लेकर रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने सख्ती दिखाई है। जोन के सभी एसपी के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जबलपुर सहित कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुणा में बीते एक सप्ताह के अंदर 100 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा, स्मैक, नशीले इंजेक्शन सहित वाहन भी जब्त किए है। आईजी ने रेंज के एसपी को निर्देश दिए है कि अवैध मादक पदार्थों बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहे। दरअसल, जबलपुर में नशीले इंजेक्शन और गांजे का अवैध व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। एक माह पहले जबलपुर पुलिस ने 11 लाख की कीमत के 18 हजार नशीले इंजेक्शन जब्त किए थे। पुलिस ने मामले में सरगना महेश विश्वकर्मा सहित उसके कई आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की थी। जबलपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से जबलपुर आ रही एक कार से 52 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया था। रेंज आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि 15 नवंबर से अवैध मादक पदार्थों के लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 93 अपराध में 109 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अभी तक 190 किलो गांजा, 57 ग्राम स्मैक, इसके साथ ही बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले 1 कार, 1 ट्रक और कई दो पहिया वाहन जब्त किए है। आईजी ने बताया कि जो भी नशीले पदार्थों का व्यापार करते है, उनके खिलाफ सतत कार्रवाई जारी रहेगी। आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि- अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी एसपी को कहा गया है। पुराने 4-5 सालों का डेटा उन अपराधियों का तैयार किया गया है जो इस व्यापार में लिप्त है।