नर्मदापुरम में बारिश का दौर थमा, मौसम साफ धूप खिली:अबतक 89.5 फीसदी पानी गिरा, बनखेड़ी में सबसे ज्यादा
नर्मदापुरम में बारिश का दौर थमा, मौसम साफ धूप खिली:अबतक 89.5 फीसदी पानी गिरा, बनखेड़ी में सबसे ज्यादा
नर्मदापुरम समेत मध्यप्रदेश में दो दिन से तेज बारिश का दौर थम गया है। सोमवार सुबह से तेज धूप के साथ मौसम साफ रहा। रविवार को भी दिनभर मौसम साफ और सुखद बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार वदर सिस्टम कमजोर होने के कारण अगले एक-दो दिन जिले में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक जिले में औसतन 48.56 इंच यानी सामान्य बारिश का 89.5 प्रतिशत पानी गिर चुका है। जबकि सामान्य औसत 54 इंच है। 30 सितंबर तक औसतन 54 इंच बारिश होती है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बनखेड़ी में 17.56 इंच अधिक बारिश हुई है। जिले में मानसून 18 जून को पहुंचा था। जून में करीब 5 इंच, जुलाई में 29.5 इंच औसतन बारिश हुई। अगस्त के पहले 15 दिन बारिश थमी रही, उसके बाद तीसरे सप्ताह में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले में सबसे ज्यादा पचमढ़ी, बनखेड़ी में गिरा पानी इस वर्ष सबसे अधिक बारिश पचमढ़ी में 66.17 इंच दर्ज हुई। बनखेड़ी में 58.17 इंच, नर्मदापुरम 52.19 इंच, इटारसी 46 इंच, सिवनी मालवा 41.41 इंच, माखननगर 31.45 इंच, सोहागपुर 50.55 इंच, पिपरिया 51.74 इंच और डोलरिया में 39.31 इंच पानी गिरा। बारिश थमने से मिली राहत, उमस से परेशानी बारिश थमने से किसानों और लोगों को पानी की समस्या में राहत मिली है। लेकिन तेज धूप और उमस के कारण लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नर्मदापुरम समेत मध्यप्रदेश में दो दिन से तेज बारिश का दौर थम गया है। सोमवार सुबह से तेज धूप के साथ मौसम साफ रहा। रविवार को भी दिनभर मौसम साफ और सुखद बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार वदर सिस्टम कमजोर होने के कारण अगले एक-दो दिन जिले में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक जिले में औसतन 48.56 इंच यानी सामान्य बारिश का 89.5 प्रतिशत पानी गिर चुका है। जबकि सामान्य औसत 54 इंच है। 30 सितंबर तक औसतन 54 इंच बारिश होती है। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बनखेड़ी में 17.56 इंच अधिक बारिश हुई है। जिले में मानसून 18 जून को पहुंचा था। जून में करीब 5 इंच, जुलाई में 29.5 इंच औसतन बारिश हुई। अगस्त के पहले 15 दिन बारिश थमी रही, उसके बाद तीसरे सप्ताह में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले में सबसे ज्यादा पचमढ़ी, बनखेड़ी में गिरा पानी इस वर्ष सबसे अधिक बारिश पचमढ़ी में 66.17 इंच दर्ज हुई। बनखेड़ी में 58.17 इंच, नर्मदापुरम 52.19 इंच, इटारसी 46 इंच, सिवनी मालवा 41.41 इंच, माखननगर 31.45 इंच, सोहागपुर 50.55 इंच, पिपरिया 51.74 इंच और डोलरिया में 39.31 इंच पानी गिरा। बारिश थमने से मिली राहत, उमस से परेशानी बारिश थमने से किसानों और लोगों को पानी की समस्या में राहत मिली है। लेकिन तेज धूप और उमस के कारण लोगों को गर्मी और उमस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।