देवास में दो कारों की टक्कर, 6 घायल:एक इंदौर रेफर, गोदभराई से लौट रहा था परिवार; डेरिया बलड़ी के पास हादसा
देवास में दो कारों की टक्कर, 6 घायल:एक इंदौर रेफर, गोदभराई से लौट रहा था परिवार; डेरिया बलड़ी के पास हादसा
देवास के पीपलरावां क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसा हुआ। डेरिया बलड़ी के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। एक कार में गोदभराई समारोह से लौट रहा परिवार सवार था। जानकारी के अनुसार, गोदभराई कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की कार की टक्कर देवास की तरफ से आ रही दूसरी कार से हुई। पहली कार में पीपलोदा द्वारकाधीश और पीपलरावां निवासी जाकिर (पिता बाबू खां), उनकी पत्नी शबाना, भुरु खां, उनकी पत्नी हमीदा और फूमिदा (पति सफी मंसूरी) सवार थे। दूसरी कार में बिराखेड़ी पीपलरावां निवासी नवीन राजपूत थे। 6 घायल, एक इंदौर रेफर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को पहले सोनकच्छ अस्पताल और फिर देवास जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के डॉ. सुशील सोनगरा ने बताया कि नवीन, जाकिर, हमीदा और भुरु खां की स्थिति गंभीर थी। नवीन के पैर की हड्डी टूटने के कारण उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का देवास में ही इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
देवास के पीपलरावां क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसा हुआ। डेरिया बलड़ी के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। एक कार में गोदभराई समारोह से लौट रहा परिवार सवार था। जानकारी के अनुसार, गोदभराई कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की कार की टक्कर देवास की तरफ से आ रही दूसरी कार से हुई। पहली कार में पीपलोदा द्वारकाधीश और पीपलरावां निवासी जाकिर (पिता बाबू खां), उनकी पत्नी शबाना, भुरु खां, उनकी पत्नी हमीदा और फूमिदा (पति सफी मंसूरी) सवार थे। दूसरी कार में बिराखेड़ी पीपलरावां निवासी नवीन राजपूत थे। 6 घायल, एक इंदौर रेफर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को पहले सोनकच्छ अस्पताल और फिर देवास जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के डॉ. सुशील सोनगरा ने बताया कि नवीन, जाकिर, हमीदा और भुरु खां की स्थिति गंभीर थी। नवीन के पैर की हड्डी टूटने के कारण उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का देवास में ही इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।